काली मंदिर से चांदी व सोने की जेवरात चोरी
बरियारपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पड़िया स्थित मां काली मंदिर से चोरों ने शुक्रवार की दोपहर चांदी व सोने की जेवर चोरी कर ली.
बरियारपुर .चोर आम आदमी के घर तो चोरी करती ही है. लेकिन चोर का साहस ऐसा कि उसने मंदिर को भी नहीं छोड़ा. बरियारपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पड़िया स्थित मां काली मंदिर से चोरों ने शुक्रवार की दोपहर चांदी व सोने की जेवर चोरी कर ली. इसकी सूचना मंदिर के सचिव देवकांत ने बरियारपुर थाने को दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दिन के 1 बजे मुसलाधार बारिश हो रही थी. इसी बीच चोर मंदिर में प्रवेश किया और काली मां की 15 भर चांदी का पायल, 75 भर चांदी का मुकुट व 6 आना का नथ चोरी कर लिया. वहीं बरियारपुर पुलिस जांच में जुट गई है. गोलीकांड व शराब मामले में फरार दो अभियुक्त गिरफ्तार बरियारपुर. बरियारपुर पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गोलीकांड का अभियुक्त पड़िया निवासी रिंकू कुमार उर्फ रिंका मंडल व शराब मामले का वारंटी आशा टोला निवासी छक्कन झा उर्फ ऋतुराज झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. सर्पदंश से 50 वर्षीय अधेड़ की इलाज के क्रम में मौत संग्रामपुर. तारापुर थाना क्षेत्र के झिकुली गांव निवासी 50 वर्षीय पंकज मंडल उर्फ मतंगी की सर्पदंश से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे पंकज मंडल अपने घर में सोया हुआ था. तभी बिछावन पर एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया और वह बेसुध हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की शाम उसकी मौत हो गई. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. शराब पीकर हंगामा कर रहा शराबी गिरफ्तार संग्रामपुर. संग्रामपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चंदनिया गांव निवासी रूपेश कुमार को शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया. जिसे ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रुबिकांत कच्छप ने बताया कि गिरफ्तार शराबी शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. तभी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराबी को गिरफ्तार किया. जिसके विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. प्रधानाध्यापक व शिक्षक अपने मोबाइल से बनायें उपस्थिति असरगंज. प्रखंड संसाधन केंद्र, जलालाबाद के प्रांगण में शनिवार को प्रखंड के संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बीइओ दिनेश जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को ई-शिक्षा कोस ऐप डाउनलोड कर अपना व विद्यालय के सभी शिक्षकों को अपने-अपने मोबाइल से उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया और विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से कार्य करने की बात कही गई. उन्होंने प्रधानाध्यापकों से कहा कि शिक्षकों व अभिभावकों के साथ बैठक करें और विद्यालय की समस्या का निदान करें. मालूम हो कि जिलाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक के आईडी से आधे से अधिक शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति बनाई थी. इस पर जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को अपने-अपने मोबाइल की आईडी से उपस्थिती बनाने का निर्देश दिया था. मौके पर एमडीएम प्रभारी नवनीत कुमार सहित प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है