15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मरम्मती की मांग को लेकर ऑटो व टोटो चालकों ने मुंगेर-सीताकुंड मार्ग को किया जाम

जाम कर रहे चालकों ने बताया कि ऑटो व टोटो इसे पार करने के दौरान पलट जाती है.

– जाम के कारण घंटों आवागमन रहा बाधित, यात्री रहे परेशान मुंगेर मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग को नंदलालपुर वानिकी कॉलेज के समीप गुरुवार को ऑटो व टोटो चालकों ने जाम कर दिया. जो वहां के जर्जर एवं जानलेवा बन चुकी सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे. इधर जाम के कारण घंटो इस मार्ग में आवागमन ठप हो गया और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची. जो जाम हटाने के प्रयास करते दिखे. बताया जाता है कि मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग स्थित नंदलालपुर वानिकी कॉलेज के समीप नाला का पानी उपट कर सड़क के आर-पार हो रहा है. क्योंकि नाला के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी. लगातार नाले के पानी का सड़क पर बहने से सड़क वहां पर बुरी तरह जर्जर हो गया. वहां उभरे गड्ढे व उसमें नाले के पानी जमाव होने से वह जानलेवा बन चुका है. जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर ऑटो, टोटो व ठेला वालों ने अपनी-अपना वाहन लगा कर सड़क को जाम कर दिया. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. जाम कर रहे चालकों ने बताया कि ऑटो व टोटो इसे पार करने के दौरान पलट जाती है. जिसमें यात्री घायल हो जाते है और उनकी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो जाती है. जो कमाते है वह वाहनों की मरम्मति पर खर्च हो जाती है. पिछले साल सीएम आये थे यहां पर मरम्मती कराया गया था. लेकिन नाले के पानी की निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं किया. जिसके कारण यहां पर पुन: सड़क खराब हो गया. लेकिन प्रशासन इसे बना नहीं रही है. जबकि सीताकुंड माघी पूर्णिमा मेला में अब मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैं. जिसमें राज्य के कोने-कोने से श्रद्धालु सीताकुंड आते है. अगर यहां पर सड़क नहीं बनी तो यहां पर हमेशा दुर्घटना होगी और किसी की जान भी जा सकती है. इसलिए माघी मेला से पहले सड़क का निर्माण कराया जाय. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंचे जाम को ढाई घंटे बाद सुबह 11:30 बजे जाम को समझा-बुझा कर खत्म कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें