सीताकुंड का 5.35 करोड़ की लागत से होगा विकास : विधायक

बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से सीताकुंड संबंद्ध हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 8:45 PM

– एक माह तक चलने वाला सीताकुंड माघी मेला का अतिथियों ने किया उद्घाटन मुंगेर प्रसिद्ध सीताकुंड में एक माह तक चलने वाले सीताकुंड माघी मेला का मंगलवार की शाम विधिवत उद्घाटन हो गया. विधायक प्रणव कुमार यादव, एमएलसी लालमोहन गुप्ता, डीडीसी अजीत कुमार, एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीताकाट कर, दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि सीताकुंड धार्मिक न्यास समिति से संबंद्ध हो गया है. जबकि पर्यटन विभाग ने सीताकुंड के विकास के लिए 5.35 करोड़ रूपया की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है. शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर इसी वित्तीय वर्ष में सीताकुंड का विकास कार्य शुरू किया जायेगा. डीडीसी ने सीताकुंड विकास समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां एक माह तक अनवरत मेला का आयोजन होता है. जिसका संचालन समिति बेहतर प्रबंधन के साथ आज तक करती आ रही है. एसडीओ सदर ने कहा कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से सीताकुंड संबंद्ध हो चुका है. न्यास समिति गठन होने तक एक वर्ष के लिए उनको न्यास का अस्थायी न्यासधारी नियुक्त किया गया है. उनका प्रयास होगा कि शीघ्र सीताकुंड न्यास समिति गठन किया जाय. उन्होंने कहा कि सीताकुंड विकास को लेकर धार्मिक न्यास पर्षद और पर्यटन स्थल प्रपोजल मांगेंगी उसे शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख नरेश मंडल, मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार, शिशिर कुमार लालू, पूर्व जिप सदस्य परवेज चांद, साहब मलिक, अजय यादव, राजीव रंजन डब्लू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version