नहीं रुक रहा डेंगू का डंक, सदर अस्पताल में छह डेंगू पीड़ित इलाजरत

मुंगेर के लिए मंगलवार का दिन डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरा रहा. मंगलवार को एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 11:28 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर के लिए मंगलवार का दिन डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरा रहा. मंगलवार को एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले. केवल एक संभावित मरीज को भर्ती किया गया. इधर जिले में अगस्त माह से आरंभ डेंगू संक्रमण के मामले में अबतक एलाइजा जांच में 22 डेंगू के कन्फर्म मरीज मिल चुके हैं. मंगलवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने भी सभी जिलों के सिविल सर्जन के साथ ऑनलाइन बैठक कर डेंगू के मामलों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने अक्तूबर माह को डेंगू के लिए पीक माह होने की बात कहते हुए सभी प्रकार की तैयारियों को बनाये रखने का निर्देश दिया. जिले में अब बाढ़ का पानी भी कम होना शुरू हो गया है. ऐसे में बाढ़ का जमा पानी डेंगू के मामलों को बढ़ा सकता है. इससे मुंगेर जिले के लिए परेशानी बढ़ सकती है.

एक संभावित मरीज को किया गया भर्ती

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि मंगलवार को एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाये गये, जबकि डेंगू वार्ड में नौवागढ़ी रामदीरी निवासी 35 वर्षीया पिंकी देवी को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया. इसके अतिरिक्त वार्ड में पूर्व से भर्ती मरीज बाड़ा निवासी 45 वर्षीय चंदन कुमार, शंकरपुर निवासी 35 वर्षीय नीतीश कुमार, फौजदारी बाजार निवासी एलाइजा पॉजिटिव 30 वर्षीय प्रीतम कुमार, छोटी मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय मुकेश कुमार, 55 वर्षीय रामचंद्र साह तथा चुआबाग निवासी 16 वर्षीय मो माज भर्ती हैं. मंगलवार को परहम निवासी 24 वर्षीय रौशनी परवीन को भी डेंगू संभावित के रूप में लाया गया था, लेकिन उसे दूसरी परेशानी होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस बीच तौफिर निवासी 18 वर्षीय दिवेश कुमार को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

अबतक मिल चुके हैं डेंगू के 22 कन्फर्म मरीज

जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण मात्र डेढ़ माह में अबतक एलाइजा जांच में डेंगू के 22 मरीज मिल चुके हैं. इसमें एक दिन में 16 सितंबर को 04 तथा 22 सितंबर को 05 सर्वाधिक मरीज पाये गये थे. इसके अतिरिक्त सोमवार को भी जिले में डेंगू के 02 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. मंगलवार तक अस्पताल में केवल एक डेंगू के कन्फर्म मरीज का इलाज चल रहा था. अधिकतर पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. कई एलाइजा पॉजिटिव मरीजों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जिले में अबतक लगभग 100 से अधिक संभावित मरीज इलाज के लिए भर्ती हो चुके हैं.

मुख्य सचिव ने की डेंगू को लेकर समीक्षा

मुंगेर. जिले में डेंगू के बढ़ रहे मामलों को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने जिलों के सिविल सर्जन के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. इसमें जिले में डेंगू के मामलों की वर्तमान स्थिति, डेंगू को लेकर तैयारी सहित अन्य कई निर्देश मुख्य सचिव ने दिये. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक में सभी जिलों के सिविल सर्जन जुड़े थे. इस दौरान मुख्य सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी थे. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने जिले में डेंगू के मामलों तथा तैयारी की समीक्षा की. साथ ही कहा कि जिन स्थानों पर डेंगू के मरीज पाये जाते हैं, उसके 500 मीटर के दायरे में फॉगिंग निश्चित रूप से कराएं. अक्तूबर माह डेंगू के लिए सबसे पीक होता है. ऐसे में डेंगू को लेकर सभी तैयारी रखें और इसे अक्तूबर माह तक बनाये रखें. साथ ही डेंगू से बचाव के लिए समुचित रूप से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version