धरहरा व मसूदन स्टेशनों के बीच आज लिया जायेगा छह घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक
मालदा डिवीजन के जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित धरहरा और मसूदन रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार को 6 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा.
प्रतिनिधि, जमालपुर. मालदा डिवीजन के जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित धरहरा और मसूदन रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार को 6 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण दर्जनों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. इस दौरान तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल किया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा. बताया गया है कि 2 जून रविवार को प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न 14:00 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान धरहरा और मसूदन रेलवे स्टेशनों के बीच सम पार फाटक संख्या 20 के स्थान पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे बनाए जायेंगे, ताकि स्थानीय निवासियों और पैदल यात्रियों तथा वाहनों को सुरक्षित मार्ग प्रदान हो सके. आज तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रहेगी कैंसिल रविवार को जमालपुर से किऊल के बीच चलने वाली तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इनमें से सुबह 5:20 बजे जमालपुर से किऊल के लिए रवाना होने वाली 03477 अप और सुबह 7:40 बजे किऊल से रवाना होने वाली पैसेंजर ट्रेन तथा 7:20 बजे जमालपुर से खुलने वाली 03487 अप ट्रेन है. जबकि प्रातः 9:20 बजे किऊल से जमालपुर के लिए रवाना होने वाली 03488 डाउन डेमू ट्रेन के अतिरिक्त पूर्वाह्न 11:55 बजे जमालपुर से रवाना होने वाली मेमू ट्रेन और अपराह्न 14:20 बजे किऊल से रवाना होने वाली मेमू ट्रेन शामिल है. आज इन ट्रेनों को किया जायेगा रीशेड्यूल 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस को पटना से 5 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जायेगा. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 5 घंटे विलंब से गंतव्य के लिए रवाना होगी. 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भागलपुर से एक घंटा के लिए रीशेड्यूल किया जायेगा. 12335 अप गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को गोड्डा से 4 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जायेगा. ट्रेन अपने निर्धारित समय से 4 घंटे लेट से गंतव्य के लिए रवाना होगी. 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली समर स्पेशल को मालदा टाउन से निर्धारित समय के बजाय 2 घंटे 20 मिनट देरी से रवाना किया जायेगा. 05404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर को गया से 3 घंटा देरी से रवाना होने के लिए रीशेड्यूल किया जायेगा. 05509 अप सहरसा-जमालपुर स्पेशल ट्रेन को सहरसा से 3 घंटा देरी से रीशेड्यूल समय पर रवाना किया जायेगा. 03615 अप जमालपुर-गया स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को जमालपुर से 5 घंटे विलंब से रीशेड्यूल टाइम पर रवाना किया जायेगा. इन ट्रेनों को आज किया जायेगा शॉर्ट टर्मिनेट 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर तक चलेगी और यह ट्रेन किऊल नहीं जाएगी. 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर तक ही चलेगी और यह ट्रेन दुमका नहीं जाएगी. 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को उत्तर सीमांत रेलवे में 2 घंटे और मालदा रेल मंडल में 3 घंटे के लिए कंट्रोल किया जायेगा. 13241 अप बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को उसके निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से बांका से रवाना किया जायेगा तथा रास्ते में 30 मिनट के लिए कंट्रोल किया जायेगा. 13424 डाउन अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत दानापुर मंडल में 90 मिनट के लिए कंट्रोल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है