14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, 11 गिरफ्तार

10 पिस्टल व 18 मैगजीन, 2 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ हथियार बनाने का उपकरण बरामद

मुंगेर. मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल, बरियारपुर व नयारामनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के खिलाफ अभियान में जहां छह मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. वहीं 10 निर्मित पिस्टल, 2 अर्धनिर्मित पिस्टल, 18 मैगजीन समेत भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. वहीं एक महिला समेत 11 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अवैध हथियार के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव में छापेमारी कर बरियारपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी अरविंद मंडल व उसकी पत्नी प्रीति कुमारी को 9 पिस्टल व 9 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरियारपुर थाना क्षेत्र के काजीचक में छापेमारी कर पियूष कुमार और उसके पिता चंद्र किशोर यादव को गिरफ्तार किया. उसके घर से बैरल व 2 अर्धनिर्मित पिस्टल समेत हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने नयारामनगर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड पहाड़ पर छापेमारी कर छह मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया, जहां से पुलिस ने 6 बेस मशीन समेत भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये. पुलिस ने मौके पर से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो बाबर अहमद, मो औरंगजेब, मो रिजवान, मो शकील, मो बाबर, मो सिब्लू, बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस इस मामले में फरार चल रहे दो मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें