कार्रवाई : छह वारंटी, एक शराब तस्कर व एक चोर गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना पुलिस ने 18 घंटे की विशेष छापेमारी के दौरान जहां अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर छह वारंटी को गिरफ्तार किया. वहीं टीकारामपुर बहियार में 60 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया
टीकारामपुर बहियार में चलाया गया शराब निर्माण के खिलाफ अभियान, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने 18 घंटे की विशेष छापेमारी के दौरान जहां अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर छह वारंटी को गिरफ्तार किया. वहीं टीकारामपुर बहियार में 60 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जबकि चोरी की मोबाइल सहित एक चोर को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आठों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
चोरी की मोबाइल सहित चोर गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक सीलहा गांव के एक घर से चोरों ने मोबाइल चोरी कर लिया था. इस मामले में पीड़ित के बयान पर 2 अगस्त को मुफस्सिल थाना में कांड संख्या-288/24 दर्ज किया गया. जो अज्ञात के खिलाफ था. तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस ने रविवार की अहले सुबह कांड के अप्राथमिक अभियुक्त मनियारचक सीलहा निवासी गोविंद कुमार पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया. जबकि उक्त कांड में चोरी गयी मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया.
60 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम टीकारामपुर बहियार में शराब की सूचना पर रविवार की सुबह में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शराब धंधेबाज बुद्धन मरर टोला निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से दो प्लास्टिक के गैलन में कुल 60 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया गया. पुलिस ने वहां से एक चूल्हा सहित अन्य सामग्री बरामद किया. विदित हो कि रवि वहां पर शराब बनाने का काम कर रहा था. इस मामले में कांड दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया.
छह वारंटी गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना पुलिस ने शनिवार की रात विशेष अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में फरार चल रहे छह वारंटियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के प्राथमिक अभियुक्त संतोष पासवान को बौचाही से गिरफ्तार किया गया. जबकि नन वेलेबल वारंटी नौवागढ़ी महादेवपुर निवासी लवकुश कुमार, गुड्डू कुमार, शीतलपुर निवासी दिनेश यादव, शंकरपुर निवासी माधव यादव सभी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. साथ ही नौवागढ़ी से एक शराबी आर्यन राज को हंगामा करते पकड़ा गया. सभी को रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है