सर्पदंश से छह वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सर्प दंश के बाद इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 7:43 PM

प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी राम कुमार के छह वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार रतन की शनिवार की देर रात सर्प दंश के बाद इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गयी. बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बालक के पिता व माता का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि अनमोल शनिवार की संध्या करीब 6.30 बजे घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच जहरीले सांप ने अनमोल को काट लिया. इसके बाद अनमोल ने घर आकर अपने परिजनों को सर्पदंश की बात बतायी. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जहां शनिवार की देर रात इलाज के दौरान अनमोल की मौत हो गयी. इधर, रविवार की सुबह अनमोल का शव धनपुरा गांव पहुंचते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों ने बताया कि अनमोल दो भाईयों में सबसे बड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version