Bihar News: बिहार में जंगली जानवरों का आतंक इन दिनों बढ़ा है. कहीं भेड़िया तो कही गीदड़-सियार से लोगों में दहशत है. मुंगेर जिले में भी इन दिनों सियार के आतंक से लोगों में खौफ है. यहां आए दिन सियार लोगों को शिकार बना रहा है और हमला करके जख्मी कर रहा है. बीते दिन घास काट रही दो सगी बहनों व चारा खिला रही मां-बेटी पर सियार ने हमला कर दिया. चारो इस हमले में जख्मी है. वहीं ग्रामीणों को शौच के लिए रात में नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.
असरगंज प्रखंड में सियार का आतंक
मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड में इन दिनों सियार का आतंक है. प्रखंड क्षेत्र के बेराई, पनसाई एवं सजुआ गांव के लोगों में इन सियारों को लेकर दहशत है. यहां के आधा दर्जन ग्रामीणों को सियार ने अबतक अपना निशाना बना लिया है. सियार के इस हमले से घांस काटने की गई दो सगी बहनें, मां-बेटी सहित आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. सियार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं.
ALSO READ: Bihar News: बिहार में नवरात्रि जश्न के बीच आसमान से उतरी मौत, वज्रपात से आधा दर्जन लोगों की गयी जान
सगी बहनों और मां-बेटी को सियार ने काटा
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम सजुआ गांव में दो सगी बहनें घांस काटने गई थी. इस दौरान घात लगाए सियार ने दोनों पर हमला बोल दिया. सियार के हमले से दोनों जख्मी हुई हैं. जख्मी की पहचान रंजीत महाराणा की पुत्री 13 वर्षीय नेहा कुमारी एवं 15 वर्षीय कोमल कुमारी के रूप में हुई. जबकि मंगलवार की सुबह पनसांय गांव में सियार ने दो महिलाओं पर हमला बोला. सियार के हमले का शिकार एक मां और बेटी बनीं. मिली जानकारी के अनुसार, सुबोध राम की पत्नी 42 वर्षीय सुक्रिता देवी मंगलवार की सुबह उठ कर अपने घर के आंगन में गाय को चारा दे रही थी. तभी सियार आ धमका और उसपर हमला कर दिया.
अपनी मां को बचाने सियार से भिड़ी बेटी
सियार के हमले से जख्मी सुक्रिता देवी चिल्लाने लगी. वहीं अपनी मां को मुसीबत में देख उसकी 15 वर्षीय बेटी उसे बचाने लगी. तभी सियार ने उस पर हमला कर दिया. सियार के इस हमले में मां-बेटी दोनों जख्मी हो गई. जख्मी हालत में दोनों मां-बेटी को परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया. जहां चिकित्सक ने उसका इलाज किया और जरूरी सुई लगाया गया.
लोगों को किया गया सतर्क
ग्रामीणों की मानें तो सियार एक झुंड में चला रहा है. जहां लोगों को अकेला देखता है वहां हमला कर देता है. ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने के बाद वन विभाग के वन परिसर पदाधिकारी संजीत कुमार सुमन, वन रक्षक नीतीश कुमार सहित पांच लोगों की टीम सजुआ पंचायत का दौरा किया. इस दौरान लोगों को हिदायत दी गई कि रात में शौच के लिए नहीं निकले. अगर निकले तो साथ में टॉर्च लेकर निकले.