शौचालय की टंकी में मिले कंकाल की हड्डी को किया गया प्रिजर्व, जरूरत पड़ने पर होगी डीएनए टेस्ट
सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के मोर्चरी में रखवाया
– कंकाल के कुछ अंश ले गयी है एफएसएल की टीम मुंगेर जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कॉलोनी पानी टंकी मैदान के समीप एक शौचालय टंकी से पुलिस ने कंकाल बरामद किया. पुलिस एफएसएल टीम के जहां रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. वहीं दूसरी ओर कंकाल के हड्डियों प्रिजर्व किया गया है. ताकि जरूरत पड़ने पर उसका डीएनए टेस्ट कराया जा सके. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुरुवार को रामपुर पानी टंकी मैदान के समीप एक शौचालय से स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम ने एक कंकाल बरामद किया. तत्काल वहां पर एफएसएल की टीम को वहां भेजा गया. जिसने कंकाल के कुछ हड्डियों को अपने साथ जांच के लिए ले गयी है. जिससे यह पता चल सकेगा कि कंकाल इंसान का है, बच्चा का है अथवा किसी अन्य जानवर का. एफएसएल टीम के रिपोर्ट का इंतजार किया गया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तत्काल कंकाल के हड्डियों को प्रिजर्व कराया गया है. जिसे सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के मोर्चरी में रखवाया गया है. अगर इंसान अथवा बच्चे का कंकाल साबित हुआ तो पुलिस इसकी अनुसंधान करेंगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है