शौचालय की टंकी में मिला कंकाल, फैली सनसनी

रामपुर रेलवे कॉलोनी का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 12:26 AM
an image

जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रेलवे कॉलोनी परिसर में गुरुवार को शौचालय की टंकी में कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पुलिस पहुंचने से पहले ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी. जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और मामले की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ बच्चे रामपुर कॉलोनी पानी टंकी मैदान के पूर्व की ओर एक स्थान पर खेल रहे थे. उक्त स्थान पर नगर परिषद जमालपुर में सफाई मजदूर का कार्य करने वाले कुछ लोग झोपड़ी डालकर रहते हैं. इसी दौरान बच्चों ने एक शौचालय की टंकी के निकट कुत्ते के बच्चे को आवाज करते देखा. जहां पहुंचने पर बच्चों ने शौचालय की टंकी में कंकाल देखकर इसकी सूचना लोगों को दी. जिस घर के शौचालय की टंकी से कंकाल बरामद किया गया. वह घर नगर परिषद के सफाई कर्मी प्रदीप हाड़ी का है. जो पिछले 40 वर्षों से यहां रहता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कंकाल को जांच के लिए फोरेंसिक में भेजा जा रहा है. इसके बाद ही कुछ पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version