स्कीलयुक्त युवा नहीं रहें बेरोजगार, रोजगार की अपार संभावनाएं: अभिषेक

आरएस काॅलेज तारापुर में शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से विजोन्स डीजिटल एकेडमी की टीम ने सेमिनार का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:34 PM

तारापुर. आरएस काॅलेज तारापुर में शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से विजोन्स डीजिटल एकेडमी की टीम ने सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए प्रो. पूर्णिमा गुप्ता ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में हम डिजिटल के क्षेत्र में बहुत आगे निकल चुके हैं. अपने समय से कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना नितांत आवश्यक है. एकेडमी के निदेशक अभिषेक भार्गव ने बताया कि कम्प्यूटर के क्षेत्र में बढ़ते कारोबार के तहत रोजगार की संभावनाओं का विस्तार हुआ है. जिस व्यक्ति के अंदर स्किल होगा, उसे कभी बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि एकेडमी द्वारा बहुत से कोर्स ऑनलाइन करायें जाते हैं. जिसका शुल्क अधिक है. जबकि विश्वविद्यालय से कोर्स करने में कम खर्च आयेगी. कोर्स करने वाले छात्रों के प्लेसमेंट की पूरी गारंटी है. इसके साथ ही एकेडमी के दिनकर कुमार ठाकुर और शिवांशु कुमार ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन डा. अश्विनी कुमार ओझा ने किया. मौके पर डा. शर्मा राम, डा. सबिता कुमारी, प्रो. वसंत कुमार सिंह, डा. अर्चना कुमारी, डा. नीलू अग्रवाल, डा. जसीम रज़ा, डा. मुकेश कुमार, डा. नितिन कुमार, डा. सुधांशु शेखर, डा. जावेद खान, डा. अलका चौधरी, डा. श्रूति कुमारी, अरुण कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version