महुआ शराब के साथ तस्कर व एक शराबी गिरफ्तार

खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दरियापुर मोड़ दरगहा के समीप एक तस्कर को दस लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 11:33 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दरियापुर मोड़ दरगहा के समीप एक तस्कर को दस लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि पुलिस ने मुलुकटांड गांव में शराब पीकर हंगामा करते हुए एक शराबी को भी गिरफ्तार किया. दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर झोला में शराब लेकर दरियापुर मोड़ की ओर आ रहा है. इसी सूचना पर कार्रवाई की गयी तो दरियापुर मोड़ दरगाह के समीप एक व्यक्ति को एक प्लास्टिक के झोला के साथ पकड़ा गया. झोला की तलाशी लेने पर उससे दस लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. इसके बाद सिंहपुर निवासी शराब तस्कर संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं थाना क्षेत्र के मुलुकटांड़ गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र चंदन सिंह नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था. जिसे ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब सेवन की पुष्टि हुई और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. लहरिया कट बाइक चला रहे तीन शराबी गिरफ्तार संग्रामपुर. अवैध शराब व शराबियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किये जाने के बावजूद रोजाना शराब व शराबी पकड़ा जा रहा है. शनिवार की संध्या भी संग्रामपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन शराबियों को रामपुर चौक के समीप से गिरफ्तार किया. तीनों शराबी की पहचान मौजमा निवासी कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह, तारापुर थाना क्षेत्र के कारूकुंडा गांव निवासी बलराम कुमार व विनोद रजक के रूप में हुई. ये तीनों शनिवार की संध्या एक बाइक पर सवार होकर लहरिया कट बाइक चलाते हुए संग्रामपुर से तारापुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान गश्ती कर रही पुलिस ने तीनों को पकड़ा और ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया तो शराब सेवन की पुष्टि हुई. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप बताया कि तीनों गिरफ्तार शराबियों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version