12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस से रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने 11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया

जमालपुर. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस से रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने 11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट ने बताया कि लगभग 7:45 बजे 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस जमालपुर पहुंची. जिसमें जांच के दौरान वातानुकूलित कोच संख्या बी-3 से एक यात्री को जांच के लिये रोका गया. जिसके बैग की तलाशी लेने के दौरान 11 बोतल रॉयल ग्रीन रिच ब्लैडेट व्हिस्की बरामद की गयी. जिसके बाद लड़ैयाटांड़ थाना के बंगलवा निवासी अरुण कुमार के 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे बाद में रेल थाना जमालपुर को दे दिया गया. 35 लीटर देसी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार जमालपुर. जमालपुर थाना पुलिस ने बुधवार को 35 लीटर देसी शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से शराब के साथ एक साइकिल भी जब्त किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर फरीदपुर वार्ड संख्या 29 निवासी सहयोग प्रसाद का 48 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार तांती है. जिसके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें