12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई : लल्लू पोखर में 152 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

थैला को देखा तो उसमें ऑफिस फाइल थी

– ऑफिस फाइल की कटिंग कर उसके शराब का टेटरा पैकेट छिपा कर किया जा रहा था तस्करी

मुंगेर

कासिम बाजार थाना पुलिस ने रविवार की रात लल्लू पोखर पेट्रोल पंप के समीप एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 152 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. उसने ऑफिस फाइल को कटिंग कर उसमें शराब का टेटरा पैकेट छिपा कर रखा था. गिरफ्तार तस्कर हजरतगंज बाड़ा गली नंबर-9 निवासी मो. नसीम का पुत्र मो. इरफान है.

बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली की लल्लू पोखर पेट्रोल पंप के समीप एक युवक थैला में भारी मात्रा में शराब लेकर खड़ा है. जो किसी को डीलिवरी देने वाला है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और एक युवक को हाथ में थैला लेकर खड़ा देखा. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जब थैला को देखा तो उसमें ऑफिस फाइल थी. थोड़ी देर के लिए पुलिस परेशान हो गयी. लेकिन जब ऑफिर फाइल निकाल कर खोला तो फाइल को काट कर उसमें सलीके शराब का टेटरा पैकेट छिपा कर रखा मिला. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कुल 152 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह वहां यहां पर शराब की डीलिवरी किसी को करने वाला था. उसने कुछ लोगों का नाम भी बताया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर लल्लूपोखर से एक शराब तस्कर को 152 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ कासिम बाजार थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरसात में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें