24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

शामपुर थाना पुलिस ने बुधवार को लोहची बाजार में छापेमारी कर बाइक सवार एक शराब तस्कर को पांच लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया

हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना पुलिस ने बुधवार को लोहची बाजार में छापेमारी कर बाइक सवार एक शराब तस्कर को पांच लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी देते शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लोहची बाजार में छापेमारी की गयी. इस दौरान बरियारपुर निवासी सुनील कुमार पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगा. तब पुलिस बलों ने खदेड़ कर उसे पकड़ा और उसके बाइक के हैंडिल में टंगे झोले की तलाशी ली तो झोले से पांच लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बाइक को जब्त किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मुंगेर जेल भेज दिया गया.

उत्पाद अधिनियम मामले में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने उत्पाद अधिनियम मामले के पुराने केस में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के पुराने मामले में फरार चल रहे बांका जिला के बेलहर थाना अंतर्गत बदला गांव निवासी सुभित तूरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया गया है. वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था.

नाबालिग के अपहरण मामले में एक गिरफ्तार हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने शादी की नीयत से अपहृत की गयी एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में तिलवरिया गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया.

चालक के साथ हुए मारपीट मामले में दो गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना पुलिस ने बीते मंगलवार को बनारसी बासा गांव में चंदा लेने के विवाद में ई रिक्शा चालक के साथ हुई मारपीट मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में ई रिक्शा चालक गोबड्डा गांव निवासी रामखेलावन बिंद के पुत्र रमेश बिंद ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बनारसी बासा गांव निवासी सोनू कुमार तथा मुनमुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें