मॉर्फिन ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
असरगंज थाना क्षेत्र के कलाली मोड़ के समीप मंगलवार को पुलिस ने एक तस्कर को 24.98 ग्राम मॉर्फिन ब्राउन शुगर मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया.
तारापुर. असरगंज थाना क्षेत्र के कलाली मोड़ के समीप मंगलवार को पुलिस ने एक तस्कर को 24.98 ग्राम मॉर्फिन ब्राउन शुगर मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही उसकी बाइक भी जब्त की गयी है. यह जानकारी तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि असरगंज के कलाली मोड़ स्थित एक आटा मिल के पास ड्रग्स बेचने वाला तस्कर बाइक से आने वाला है. इसी सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें दंडाधिकारी के रूप में असरगंज सीओ को शामिल किया गया. इस दौरान कलाली मोड़ के समीप दो बाइक पर सवार दो-दो व्यक्ति आ रहा था और वहीं दो व्यक्ति खड़े थे. पुलिस ने जब बाइक सवार को पकड़ना चाहा तो बाइक सवार पुलिस को देखकर बाजार के भीड़ का फायदा उठाकर गली के रास्ते भागने में सफल रहा. परन्तु एक व्यक्ति को पुलिस जवानों ने खदेड़कर पकड़ा जो असरगंज बाजार का रहने वाला पंकज कुमार साह उर्फ फंटुस साह का पुत्र अंकित कुमार है. उसकी तलाशी ली गई तो उसके वाहन के कार्बोरेटर के नीचे साइड के पैनल से एक प्लास्टिक के पॉलीथिन में भुरा मटमैला रंग का मॉर्फिन ब्राउन सुगर करीब 24.98 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ. जिसकी कीमत 60 हजार रुपये है. जिसके बाद अंकित कुमार एवं बाइक संख्या बीआर10टी-7905 को जब्त कर लिया गया. इस मामले में एनडीपीए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी और न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि भागलपुर से मादक पदार्थ लाकर क्षेत्र में युवाओं को बेचा जाता है. गिरफ्तार अंकित के अलावा इस कारोबार में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई में असरगंज थानाध्यक्ष के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसबल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है