Loading election data...

10 पिस्टल, 20 मैगजीन के साथ तस्कर ऑटो चालक गिरफ्तार, तीन अन्य फरार

मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर फरदा पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर शाम मुंगेर पुलिस ने ई-रिक्सा से 10 पिस्टल व 20 मैगजीन बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:11 AM

मुंगेर. मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर फरदा पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर शाम मुंगेर पुलिस ने ई-रिक्सा से 10 पिस्टल व 20 मैगजीन बरामद किया. जबकि ई-रिक्सा चालक को जहां गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं ऑटो से कूद कर तीन अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सफियासराय थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक ई-रिक्सा से भारी मात्रा में हथियार का खेप तस्करी कर सिंघिया की ओर से लाया जा रहा है. पुलिस ने फरदा पेट्रोप पंप के समीप सघन वाहन जांच शुरू की गई. जांच स्थल से 100 मीटर पहले ही एक ऑटो से कुछ व्यक्ति उतरकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जो मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला महफूज आलम है. जबकि तीन लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब ऑटो की तालाशी ली तो उससे 10 पिस्टल, 20 मैजीन की बरामदगी की गयी. पुलिस ने महफूज को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल व ऑटो को जब्त कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ऑटो चालक की आड़ में हथियार की तस्करी करता है. उसने फरार तस्करों का नाम भी बताया. इस मामले में सफियासराय थाना में गिरफ्तार और फरार तस्करों के खिलाफ सफियासराय थाना में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जबकि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पेट्रोल पंप के पास ही किसी ने दिया था बोरा में बंद हथियार

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी सभी हथियार तस्कर ऑटो से फरदा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा. जहां पर कुछ लोगों ने ऑटो पर बोरा रखा. जिसमें हथियार था. माना जा रहा है कि फरदा के आस-पास दियारा में हथियार बना कर वहां पर सप्लाई दी गयी थी. जिसके बाद उसे मिर्जापुर बरदह ले जाता. जहां से हथियारों की डिलिंग होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version