पुलिस को देख तस्कर फरार, जावा महुआ बरामद व एक शराब भट्ठी ध्वस्त

पुलिस को देख तस्कर फरार, जावा महुआ बरामद व एक शराब भट्ठी ध्वस्त

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 10:44 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. शराबबंदी के बावजूद खड़गपुर में शराब बिक्री व सेवन बदस्तूर जारी है. शुक्रवार को भी खड़गपुर थाना की पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र दरियापुर गांव में छापेमारी कर शराब तस्करों की मंशा पर पानी फेर दिया और भारी मात्रा में शराब, जावा महुआ बरामद करते हुए एक शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस बलों ने दरियापुर गांव से 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया. साथ ही 3840 लीटर जावा महुआ, 40 किलो गुड़ व एक शराब की भट्टी को नष्ट किया, जबकि तस्कर मौके से फरार हो गये. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शराब का निर्माण और भंडारण करने में जुटे हैं, लेकिन पुलिस तस्करों के मंसूबे विफल कर दिया. इस अभियान में खड़गपुर पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे. विदित हो कि खड़गपुर पुलिस हर दिन शराब के विरुद्ध छापेमारी कर महुआ शराब, शराब की भट्ठी को विनष्ट करती है, लेकिन शराब माफिया को पुलिस के आने की भनक पहले ही मिल जाती है और फरार हो जाता है. यूं कहें कि पुलिस की सूचना तंत्र फेल है. यही कारण है कि फरार शराब माफिया ठिकाना बदल कर फिर शराब निर्माण, भंडारण एवं बिक्री में लग जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version