Loading election data...

उचक्कों ने 24 घंटे के अंदर की दो जगह छिनतई

उचक्का गिरोह की सक्रियता ने एक बार फिर उड़ायी मुंगेर पुलिस की नींद

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:59 PM

मुंगेर. मुंगेर में एक बार फिर से उच्चका गिरोह की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. गिरोह ने चार माह के बाद जिला मुख्यालय में 24 घंटे के अंदर दो छिनतई की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी दमदार उपस्थित दर्ज करायी है. गिरोह ने मई में भी आधे दर्जन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया था. इस घटना से एक तरफ जहां बैंक उपभोक्ताओं के साथ ही आम लोग दहशत में हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस की नींद उड़ गयी है. हालांकि पुलिस इस उचक्के गिरोह को कोढ़ा गैंग मान कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज जुटा रही है और उचक्कों की शिनाख्त करने में लगी है.

केस स्टडी-1

9 मई 2024 : तारापुर थाना क्षेत्र के सोनडीहा सती स्थान के समीप शाम में मोटरसाइकिल सवार दो उचक्के एक महिला के गले से डेढ़ भर की सोने की चेन छीन कर फरार हो गये थे. इस मामले में पीड़िता बांका जिले के गुलनी गांव निवासी विकेश कुमार सिंह की पत्नी रीना देवी ने तारापुर थाने में आवेदन देकर अज्ञात उचक्कों की शिकायत की थी.

केस स्टडी – 2

16 मई 2024 : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर बाजार में मोटरसाइकिल सवार उचक्कों ने बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के तरींझगांय गांव निवासी शंभूनाथ मिश्र से एक लाख रुपये की छिनतई की थी और फरार हो गये थे. पीड़ित ने बताया था कि वे एसबीआइ से रुपये निकासी कर पत्नी के साथ लौट रहे थे. बैंक के बाहर आते ही किसी ने उनकी पत्नी पर मिर्च का पाउडर फेंक दिया. और इसी दौरान घटना को अंजाम देकर उचक्का संग्रामपुर मोड़ की तरफ भाग गया था.

केस स्टडी-3

18 मई 2024 : सुबह में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर की एक महिला अपने बच्चे को डीएवी पब्लिक स्कूल छोड़ने गयी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार उचक्के ने महिला के गले से सोने की चैन छीन थी और फरार हो गया था. बाद में पुलिस ने गिरोह की शिनाख्त कोढ़ा गैंग के रूप में की और कटिहार के कोढ़ा में छापेमारी भी की थी.

केस स्टडी-4

22 मई 2024 : असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज के पास उचक्के छोटी कोरियन गांव निवासी विपिन यादव के पुत्र नीतीश कुमार से 20 हजार 500 रुपया छीनकर फरार हो गये थे. उचक्काें ने बैंक के नीचे ही नीतीश कुमार को रोका और फॉर्म भरने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया था.

केस स्टडी-5

4 सितंबर 2024 : जिला मुख्यालय स्थित बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में घुस कर उचक्काें ने शिक्षिका मालती देवी से 61 हजार रुपया छीन लिया व फरार हो गये. मालती देवी बड़ी बाजार स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा से पैसे की निकासी कर स्कूल पहुंची थी.

केस स्टडी-6

5 सितंबर 2024 : जिला मुख्यालय में शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके टैक्सी स्टैंड के समीप उचक्काें ने जिला स्कूल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पवन कुमार सिंह को अपना निशाना बनाया. और उनके साइकिल के हैंडल में लटका रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गये. थैले में दो लाख रुपये थे. उन्होंने अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए बैंक से पैसों की निकासी की थी.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि छिनतई मामले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि बैंक से राशि निकासी करते समय सतर्क रहें. परिजनों के साथ बैंक जाएं. जरूरत पड़े तो संबंधित थाना का सहयोग लें, आपको राशि के साथ सुरक्षित घर पहुंचा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version