22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में नहीं थम रहा डेंगू का डंक, अब तक 29 लोग हो चुके हैं डेंगू पॉजिटिव

मुंगेर शहर के साथ ही जिले में अब तेजी से डेंगू संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल में चार मरीजों के एलाइजा जांच में डेंगू के 2 कंफर्म पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसके बाद अब जिले में कुल डेंगू कंफर्म मरीजों की संख्या 29 हो गयी है.

सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में शुक्रवार को दो नये मरीजों को किया गया भर्ती, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर शहर के साथ ही जिले में अब तेजी से डेंगू संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल में चार मरीजों के एलाइजा जांच में डेंगू के 2 कंफर्म पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसके बाद अब जिले में कुल डेंगू कंफर्म मरीजों की संख्या 29 हो गयी है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कुल चार मरीजों के एलाइजा जांच में डेंगू के दो पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसमें लल्लू पोखर निवासी 16 वर्षीय साक्षी कुमारी व छोटी केलाबाड़ी निवासी 22 वर्षीय पिंटू कुमार शामिल है. जिसमें साक्षी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि पिंटू को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद ही उसके परिजन अस्पताल से लेकर चले गये. इधर, अस्पताल के 2 अन्य नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया है. इसमें मिर्ची तालाब निवासी 52 वर्षीय महेश यादव व घोषीटोला निवासी 21 वर्षीय सन्नी कुमार को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिये भर्ती किया गया. वहीं इस दौरान तीन मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. जिसमें हसनगंन निवासी 26 वर्षीय रंजन कुमार, फौजदारी बाजार निवासी 30 वर्षीय प्रीतम कुमार तथा शंकरपुर निवासी 35 वर्षीय नीतीश कुमार शामिल है. जबकि वार्ड में शुक्रवार को कुल 8 मरीज इलाजरत हैं. जिसमें एक डेंगू के कंफर्म मरीज सहित 7 संभावित मरीज शामिल हैं.

प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में डेंगू वार्ड आरंभ करने की तैयारी शुरू

मुंगेर. मुंगेर में डेंगू के बढ़ते मामले और मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा द्वारा अक्तूबर माह में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना व्यक्त करने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू को लेकर तेजी से तैयारी आरंभ कर दी है. सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में डॉक्टर और नर्स की ड्यूटी बाढ़ राहत शिविर में लगायी है. वहीं जिले में अब डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड में तैयार 40 बेड के डेंगू वार्ड को आरंभ करने की तैयारी शुरू की जा रही है. जिसके लिये 4 डॉक्टर और 8 नर्स का रोस्टर तैयार किया जा रहा है. बाढ़ राहत कैंप से लौटने के बाद रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों व नर्सों को प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने 40 बेड के विशेष डेंगू वार्ड में लगाया जायेगा.

डेंगू सर्वाधिक प्रभावित मकससपुर में कराया गया एंटीलार्वा का छिड़काव

मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में बचाव आरंभ कर दिया गया है. इसे लेकर शुक्रवार को शहर के मकससपुर में अबतक डेंगू के सर्वाधिक 6 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया. सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में एंटीलार्वा की खरीद की जा रही है. जबकि दो टीम बनाकर अबतक स्वास्थ्य विभाग के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शहर के जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज पाये गये हैं. उन क्षेत्रों में टीम द्वारा छिड़काव किया जायेगा.

मुंगेर शहरी क्षेत्रवार अबतक पाये गये डेंगू के मरीज

मुंगेर शहर के क्षेत्र एलाइजा पॉजिटिव पाये गये मरीजों की संख्या

घोषीटोला 1

बीचागांव 2

मकससपुर 6

लल्लूपोखर 2

फौजदारी बाजार 2

दिलावारपुर 1

बेलन बाजार 1

लालदरवाजा 2

चंडीस्थान 1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें