बेटा-पतोहू को मारपीट कर किया घायल, पतोहू रेफर
कंटिया बाजार निवासी ललित शर्मा, उनकी पत्नी मीरा देवी तथा उसकी बेटी चंदा देवी ने अपने पुत्रवधू प्रियंका शर्मा तथा पुत्र चिंटू शर्मा को घरेलू विवाद में लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया
फरार शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने उत्पाद अधिनियम मामले में फरार चल रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम मामले में फरार चल रहे दरियापुर मंडी टोला निवासी बिंदेश्वरी पासवान के पुत्र सरवन पासवान को नगर क्षेत्र स्थित यूको बैंक के समीप से गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वह पुलिस को चकमा देकर पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था.
बिजली चोरी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज, लगा जुर्माना
हवेली खड़गपुर. शामपुर विद्युत उपकेंद्र के कनीय अभियंता पप्पू कुमार ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के गोनई गांव में छापेमारी कर तीन उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. जानकारी देते थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बिजली चोरी मामले में गोनई गांव निवासी नंदकुमार सिंह, दिलीप प्रसाद सिंह तथा सावित्री देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही नंद कुमार सिंह पर 15,889 रुपये, दिलीप प्रसाद सिंह पर 14,678 रुपये तथा सावित्री देवी पर 5,751 रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया.सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज
हवेली खड़गपुर. शामपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत मामले में बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि बीते दिनों शामपुर में बाइक के धक्के से शामपुर निवासी एक महिला गौरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. जिसका इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतका की बड़ी सास मीना देवी ने शामपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
तेज गति से जा रही टोटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी
तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर स्थित नदी पार में रविवार को एक तेज गति से जा रही टोटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस दुर्घटना में चालक व टोटो सवार एक यात्री बाल-बाल बच गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से टोटो चालक व सवारी को वाहन से सुरक्षित निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टोटो तेज गति से आ रही थी. इसी बीच सड़क किनारे विचरन कर रहे बकरे का एक बच्चा सड़क पर अचानक दौड़ गया. जिससे टोटो चालक ने टोटो से नियंत्रण खो दिया और टोटो सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गयी. इस दुर्घटना में टोटो चालक व टोटो सवार एक यात्री को हल्की चोट आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है