दोस्तों संग तारापीठ पूजा करने गये सोनू ठाकुर का झारखंड में मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

नवटोलिया बिंदवाड़ा ठाकुर टोला निवासी 45 वर्षीय सोहन कुमार उर्फसोनू का शव शुक्रवार की रात झारखंड के दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:11 PM
an image

झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मिला शव

मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया बिंदवाड़ा ठाकुर टोला निवासी 45 वर्षीय सोहन कुमार उर्फसोनू का शव शुक्रवार की रात झारखंड के दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मिला. जो अपने घर से सीएनजी ऑटो से अपने दोस्तों के साथ तारापीठ पूजा करने के लिए गया हुआ था. परिजनों ने दोस्तों पर ही पत्थर से कूच-कूच कर हत्या करने की आशंका जताया. देर शाम मृतक का शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक का छोटा भाई बबलू ठाकुर, बड़ा बेटा शिवम कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर की सुबह सोनू ठाकुर अपने दोस्त नवटोलिया निवासी सोनू मंडल के सीएनजी ऑटो से शास्त्रीनगर निवासी नित्यानंद चौधरी व अन्य के साथ तारापीठ पूजा करने के लिए निकले थे. 20 दिसंबर की रात कासिम बाजार थाना पुलिस घर पर पहुंची और बताया कि सोनू ठाकुर की हत्या झारखंड के दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में हो गया है. वहां की पुलिस ने उसके शव को बरामद किया है. कासिम बाजार थाना की पुलिस ने सोहन के घर पहुंच कर फोटो से उसका सत्यापन किया. परिजनों ने दोस्तों पर ही पत्थर से कूच-कूच कर हत्या की आशंका जताई है. हालांकि हत्या का कारण नहीं बता पाये.

देर शाम शव पहुंचा घर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बताया जाता है कि सूचना मिलते ही परिजन शनिवार की सुबह शिकारीपाड़ा थाना के लिए निकल पड़े. वहां पहुंच कर परिजनों ने शव का शिनाख्त किया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम वहां कराया गया. जिसके बाद परिजन शव लेकर देर शाम नवटोलिया बिंदवाड़ा ठाकुर टोला पहुंचे. शव पहुंचते ही पत्नी पूनम देवी, 24 वर्षीय पुत्री सुप्रिया, 22 वर्षीय शिवानी, पुत्र शिवम और प्रियांजल कुमार सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि मृतक लखीसराय जिले के बड़हिया अस्पताल में एंबुलेंस चालक के रूप में काम करता था. उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

शिकारीपाड़ा पुलिस ने दो दोस्तों को हिरासत में लिया

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने पहाड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे सोनू ठाकुर का शव बरामद किया. वहां की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मृतक के दोनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया. जबकि सीएनजी ऑटो को भी अपने कब्जे में रखा है. छोटा भाई बबलू ठाकुर ने बताया कि शिकारीपाड़ा थाना में उसने भैया की हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराया है. दोनों दोस्तों को वहां की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिससे पूछताछ चल रही है.

झारखंड के दुमका जिला के शिकारीपाड़ा के एसएचओ द्वारा शव का सत्यापन के लिए पता सहित फोटो भेजा गया था. थाना से पुलिस मृतक के घर पर जाकर सत्यापन कराते हुए परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मृतक के परिजन शव लाने के लिए निकल गये है.

-रूबीकांत कच्छप,

थानाध्यक्ष, कासिम बाजारB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version