रेल कारखाना के मुद्दे को लेकर सपा ने फूंका रेलमंत्री व जीएम का पुतला

समाजवादी पार्टी नगर इकाई द्वारा जुबली वेल चौक पर रेलमंत्री व महाप्रबंधक का पुतला दहन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:35 PM

जमालपुर. केंद्र सरकार द्वारा जमालपुर कारखाना के साथ हो रहे भेदभाव एवं कारखाना में बढ़ते लूट खसोट को लेकर समाजवादी पार्टी नगर इकाई द्वारा जुबली वेल चौक पर रेलमंत्री व महाप्रबंधक का पुतला दहन किया. नेतृत्व नगर अध्यक्ष अमर शक्ति एवं जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूंजीपतियों के दलाल केंद्र सरकार होश में आओ, जमालपुर कारखाना की अपेक्षा बंद करो, विकास के नाम पर झुनझुना थंमाना बंद करो और रेल मंत्री मुर्दाबाद, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम के नारे लगाए. नगर अध्यक्ष ने कहा कि पूंजीपतियों के दलाल केंद्र सरकार कारखाना को निजी हाथों में झोंकने की साजिश कर रही है. जबकि विकास के नाम पर केवल आश्वासन दिया जा रहा है. कारखाना में अधिकारी और संवेदकों की मिली भगत से रेलवे के सामानों की चोरी हो रही है. जिसे लेकर जिलाध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को दिसंबर में ही पत्र लिखा गया, लेकिन आज तक इस मामले का उद्वेदन नहीं हुआ. मौके पर डॉ. सुधीर गुप्ता, डब्ल्यू यादव, नीरज चौरसिया, सदानंद शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version