Munger news : बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में उतरा सपा, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
70 वें बीपीएससी परीक्षा अभ्यर्थियों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को शहर के मुख्य मार्गों पर प्रदर्शन कर स्थानीय राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
मुंगेर. 70 वें बीपीएससी परीक्षा अभ्यर्थियों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को शहर के मुख्य मार्गों पर प्रदर्शन कर स्थानीय राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. साथ ही पीटी एग्जाम रद्द करने व छात्रों पर हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की. आंदोलन का नेतृत्व सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने किया. सपाईयों ने बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे को लेकर प्रर्दशन करते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचे और मुख्यमंत्री के पुतला दहन किया. साथ ही सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सपाई छात्रहित का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर, 70 वी बीपीएससी परीक्षा रद्द करो, आंदोलनकारियों पर लाठी चटकाना बंद करो, बीजेपी-जदयू गठजोड़ हाय हाय आदि नारे लगा रहे थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में जिस तरह से छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसमें बड़े स्कैम की बू आ रही है. ऐसे बड़े एग्जाम में सत्ता पक्ष और विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है. यही कारण है कि सत्ता पक्ष के विकास पुरुष का मुंह नहीं खुल रहा है और विपक्ष महज खाना पूर्ति कर रही है. जबकि छात्र पुलिस और प्रशासनिक जुल्म का शिकार हो रहे है. पुतला दहन में पार्टी के रविकांत झा, मनोज कुमार मधुकर, रामनाथ राय, मिथिलेश यादव, अशोक भारत, गणेश पोद्दार, मो. आजम, मनोज क्रांति, संजय यादव, गोपाल वर्मा, मथुरी यादव, छडपन मंडल, रामानंद यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है