शहर में पुलिसिंग देखने सर्द रात में सड़कों पर निकले एसपी
सर्द भरी रात में जब शहर गहरी नींद में सोया हुआ था. तभी पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद शहर की सड़कों पर घूम रहे थे.
रात्रि गश्ती, पैदल गश्ती, डायल-112 की गश्ती का एसपी ने लिया जायजा
एसपी के सड़कों पर निकलने की सूचना पर हरकत में आ गये शहरी क्षेत्र के थानेदार
मुंगेर. सर्द भरी रात में जब शहर गहरी नींद में सोया हुआ था. तभी पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद शहर की सड़कों पर घूम रहे थे. मकसद सिर्फ यह था कि शहर की सुरक्षा जिन पुलिसकर्मियों के हाथों में है वह क्या कर रही है. हालांकि निरीक्षण के दौरान शहरी क्षेत्र में एसपी साहब को बेहतर पुलिसिंग दिखी. शनिवार की रात लगभग 12 बजे पुलिस अधीक्षक रात्रि गश्ती, पैदल गश्ती और डायल-112 की गश्ती का जायजा लेने शहर की सड़कों पर निकले. अपने वाहन को कोतवाली थाना में छोड़ कर वे शीतला स्थान चौक, गुलजार पोखर, नीलम चौक, एक नंबर ट्रैफिक, राजीव गांधी चौक, गांधी चौक, कौड़ा मैदान, भगत सिंह चौक सहित बाजार क्षेत्र का पैदल भ्रमण किये. इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर जहां रात्रि गश्ती करती पुलिस वाहनों को देखा. वहीं पैदल गश्ती टीम भी दिखी. एसपी ने गश्ती टीम से बात की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. जबकि डायल-112 की गश्ती टीम और मोटर साइकिल गश्ती टीम से भी उनकी मुलाकात शहर की सड़कों पर हुंई. पुलिस अधीक्षक बस स्टैंड, रैन बसेरा, टैक्सी स्टैंड, पेट्रोल पंप वाले क्षेत्रों में पैदल गश्ती करते रहे. इस दौरान एसडीपीओ सदर राजेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
एसपी ने थानों का भी किया निरीक्षण
एसपी सबसे पहले कोतवाली थाना पहुंच गये. जहां उन्होंने ओडी ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी से बात की. जबकि हाजत में बंद अभियुक्त से मिलकर बातचीत की. वहां देखा की हाजत में बंदी को ठंड से बचने के लिए मुक्कमल व्यवस्था है या नहीं. हालांकि कोतवाली थाना जब एसपी पहुंचे तो इसकी भनक शहरी और शहर से सटे थानों को लग गयी. जिसके बाद हर थाने की पुलिस हरकत में आ गयी. एसपी ने पूरबसराय और कासिम बाजार थाना पहुंच कर वहां का जायजा लिया.
रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाना है मकसद : एसपी
मुंगेर.
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शहरी क्षेत्र में थाना स्तर पर रात्रि गश्ती की व्यवस्था है. ठंड को देखते हुए पैदल गश्ती की व्यवस्था की गयी है. कुल 10 टीम शहरी में पैदल रात्रि गश्ती के लिए बनायी गयी. एक टीम में एक पुलिस पदाधिकारी व तीन जवान को शामिल किया गया है. जबकि डायल-112 की जीप व मोटर साइकिल भी रात्रि गश्ती पर है. शहर की निगहबानी हमारी पुलिस किस तरह से कर रही है उसे देखने के लिए वे रात में पैदल गश्ती पर निकले थे. ठंड के दिनों में चोरी, छिनतई, राहजनी को रोकने के लिए रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाना उनके सड़कों पर निकलने का मुख्य मकसद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है