महिला थाना का एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण

एसपी सैयद इमरान मसूद ने सोमवार को महिला थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने के सभी पंजियों की जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:50 PM

मुंगेर. एसपी सैयद इमरान मसूद ने सोमवार को महिला थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने के सभी पंजियों की जांच की. साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसपी ने निरीक्षण के क्रम में थाना के विभिन्न पंजी-अभिलेखों का अवलोकन किया. जिसे लेकर उन्होंने थानाध्यक्ष सहित संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान सिरिस्ता कार्य एवं अभिलेखों का रख-रखाव ठीक पाया गया. थाना के सीसीअीएनएस कार्यों तथा एफआईआर व थाना के दैनिकी आदि की रियल टाइम इंट्री कार्रवाई का भी एसपी ने अवलोकन किया. उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के क्रियान्वयन की समीक्षा की. साथ ही आगंतुक पंजी का अवलोकन किया, जबकि सभी आवेदन की पावती रसीद दिये जाने को लेकर विभाग के निर्देश की समीक्षा की. इस दौरान एसपी ने महिला थाना के लंबित कांडों के अनुसंधानकर्तावार समीक्षा की तथा कांड के निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले लोगों से बेहतर व्यवहार करें. साथ ही उनके कार्यों का निष्पादन समय पर करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version