जमालपुर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट के लिए अबतक नहीं मिली जगह

रेलवे बोर्ड के प्रावधान के अनुसार स्टेशन प्रबंधक और रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट इंचार्ज का कार्यालय प्लेटफार्म पर रहना अनिवार्य होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:20 PM

* वर्ष 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना आरंभ होने के समय आरपीएफ पोस्ट को हटाया गया था

जमालपुर

मालदा रेल मंडल के अति महत्वपूर्ण जमालपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कार्यरत नहीं है. वर्ष 2023 में अमृत भारत स्टेशन योजना अक्तूबर माह में आरंभ होने के बाद प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित पोस्ट को हटा दिया गया था और उसे फूड प्लाजा वाले कमरे में शिफ्ट किया गया था, परंतु उसके बाद रेलवे सुरक्षा बल का पोस्ट जुबली बेल चौक पर कर दिया गया है. जिसके कारण पोस्ट का प्लेटफार्म से कोई कनेक्शन नहीं बचा है.

बताया गया कि रेल संपत्ति की देखरेख की जिम्मेवारी रेलवे सुरक्षा बल की होती है. ऐसे में स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल का कार्यालय नहीं रहने पर विभाग अपनी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति कितना संजीदा है. इसका सहज ही पता चल जाता है. ऐसी स्थिति में रेल यात्रियों को किसी प्रकार की सुरक्षा या ट्रेन में समान छूट जाने की स्थिति में यह पता ही नहीं चल पाता है कि रेलवे सुरक्षा बल का कार्यालय कहां है. उसका पोस्ट कहां है और कहां जाकर उसे गुहार लगानी है, क्योंकि वर्तमान रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट का किसी भी प्लेटफार्म से कोई कनेक्शन नहीं बचा है. जानकार बताते हैं कि रेलवे बोर्ड के प्रावधान के अनुसार स्टेशन प्रबंधक और रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट इंचार्ज का कार्यालय प्लेटफार्म पर रहना अनिवार्य होता है. ऐसे में पिछले डेढ़ वर्ष से रेलवे सुरक्षा बल का प्लेटफार्म से कनेक्शन काटे रहने के कारण रेल यात्रियों की परेशानी का कोई जायजा नहीं लिया गया है. हालांकि रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की ड्यूटी लगती है, परंतु पोस्ट कार्यालय नहीं रहने के कारण यात्रा करने वाले रेलयात्री वर्तमान पोस्ट तक नहीं पहुंच पाते हैं. गौरतलब बात यह भी है कि जमालपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर न तो रेलवे सुरक्षा बल का पोस्ट कार्यालय है और न ही राजकीय रेल पुलिस का थाना. जीआरपी का थाना भी स्टेशन परिसर से बाहर है. हालांकि जीआरपी का एक कार्यालय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर भी है. जिससे लोगों को राहत मिलती है, परंतु वास्तविकता यही है कि रेल थाना तक पहुंचाने के लिए कोई भी रेल यात्री को स्टेशन परिसर से बाहर निकाल कर थाना भवन तक पहुंचना होगा, क्योंकि रेल थाना तक पहुंचाने के लिए भी स्टेशन से सीधा मार्ग नहीं दिया गया है.

कहते हैं अधिकारी

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इंचार्ज मुकेश कुमार सपेट ने बताया कि जब से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य शुरू हुआ है, तब से स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल का स्थाई कार्यालय नहीं दिया गया है. रेलवे सुरक्षा बल का कार्यालय जुबली बेल चौक पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version