क्रिसमस पर गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना का आयोजन, अनुयायियों ने लिया पीड़ित मानवता की सेवा का लिया संकल्प
पादरियों ने युवाओं को प्रभु यीशु के संदेशों के आत्मसात करने का आह्वान करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा करने को कहा
मुंगेर में रही क्रिसमस की धुम, ईसाई धर्मावलंबियों में दिखा उत्साह मुंगेर जिले में ईसाई धर्मावलंबी ने क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया. चर्च में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया और विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बाइबिल पाठ के साथ सुख-समृद्धि सहित विश्व में अमन चैन के लिए प्रार्थना की गई. पादरियों ने युवाओं को प्रभु यीशु के संदेशों के आत्मसात करने का आह्वान करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा करने को कहा. शहर के सोझी घाट स्थित सीएमयू बैपिस्ट चर्चमें क्रिसमस दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. पादरी रेव्ह अजीत कुमार मैसी ने उपस्थित जनसमूह को प्रेरणादायक संदेश दिया. उन्होंने ईसा मसीह के जन्म के महत्व और हमारे जीवन में उनके संदेश को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने बताया कि क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि वे अपना एकलौता पुत्र दे दिया. ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें वह नाश न हो और अनंत जीव पाये. मौके पर मनू पॉल, आईआर पॉल, ज्योति मैसी, सुनील दास, बेलकम सहित अन्य उपस्थित सदस्यों ने क्रिसमस गीत गाये और प्रार्थनाओं के माध्यम से ईशा मसीह के जन्म का जश्न मनाया. इधर किला परिसर स्थित बैपटिस्ट यूनियन चर्च में क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. पादर रेव्ह लालबिहारी मुखिया ने अपने प्रवचन में कहा कि ईसा मसीह का जन्म लोगों के आनंद, शांति ,अमन चैन और मोक्ष के लिए हुआ. जो लोग पभु यीशु पर विश्वास कर अपना मुक्ति दाता स्वीकार करते है वे पापों से छुटकारा और मोक्ष पाते है. प्रभु यीशु के सामने मोमबत्तियां जलाकर लोग उनसे जीवन में प्रकाश की कामना करते हैं. विभिन्न रंगों की मोमबत्तियां जलाने से जीवन में खुशियां और सफलता आती हैं. प्रभु के जन्मोत्सव की खुशी में घंटियां बजाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और उन घंटियों की आवाज से उमंग पैदा होती है. इस मौके पर मीना शॉ, अजय शॉ, पीटर रार्ब्टस, प्रतिमा रार्ब्टस, मधू याफत, आशीष रार्ब्टस बड़ी संख्या में इसाई धर्माबलंबी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है