03410 डाउन खातीपुरा-मालदा टाउन स्पेशल साढ़े 47 घंटे विलंब से पहुंची जमालपुर

समर स्पेशल ट्रेन को समय पर चलाने में रेलवे सफल नहीं हो पा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:57 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर. भीषण गर्मी के इस मौसम में रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, लेकिन समर स्पेशल ट्रेन को समय पर चलाने में रेलवे सफल नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि सोमवार को जमालपुर से गुजरने वाली चार स्पेशल ट्रेनों में दो ट्रेन अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. हाल यह है कि लिंक के ट्रेन का अनिश्चित विलंब से चलने के कारण ट्रेनों को लगातार रीशेड्यूल किया जा रहा है. इस कारण रेल यात्री परेशान रहते हैं. एक स्पेशल ट्रेन साढ़े 47 घंटे, तो एक 11 घंटे चली लेट जानकारी के अनुसार, सोमवार को जमालपुर स्टेशन से वह ट्रेन भी गुजरी, जिसे शनिवार को ही गुजर जाना था, लेकिन 47 घंटे 30 मिनट विलंब से चलकर यह ट्रेन सोमवार को जमालपुर पहुंची. वास्तव में 03410 डाउन का निर्धारित समय जमालपुर में शनिवार अपराह्न 15:52 बजे था. यह ट्रेन सोमवार को अपराह्न 15:21 बजे पहुंची. दूसरी तरफ नई दिल्ली से भागलपुर को जाने वाली 03484 डाउन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय सोमवार की सुबह 3:00 बजे के बजाय करीब 11 घंटे 15 मिनट विलंब से चलकर सोमवार अपराह्न 14:25 बजे जमालपुर पहुंची. ट्रेनों का विलंब परिचालन रेलयात्री की बढ़ा रहा परेशानी स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों का अनुभव अच्छा नहीं रहा. रेल यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों को रीशेड्यूल्ड टाइम पर काफी विलंब से रवाना किया जाता है. इसके बावजूद रास्ते में जगह-जगह रोक कर नियमित ट्रेन को पास कर दिया जाता है और स्पेशल ट्रेन को अनावश्यक रूप से रोका जाता है. इस कारण यह ट्रेन और भी लेट हो जाती है. 03410 डाउन खातीपुरा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले सकलदेव मंडल और उमाशंकर मंडल ने बताया कि इस ट्रेन को खातीपुरा से ही 39 घंटे विलंब से रीशेड्यूल टाइम पर रवाना किया गया था, जबकि यह ट्रेन जमालपुर तक करीब 48 घंटे लेट चलने लगी. इसी प्रकार 03484 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन को नई दिल्ली से 4 घंटा के लिए रीशेड्यूल किया गया था. इस ट्रेन का निर्धारित समय वहां पूर्वाह्न 10:30 बजे था, लेकिन ट्रेन को अपराह्न 15:07 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया और जमालपुर तक ट्रेन 11:15 घंटे लेट चलने लगी. दूसरी तरफ यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार 03417 अप मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल ट्रेन को 37 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया गया है. जो ट्रेन रविवार को अपराह्न 16:04 बजे जमालपुर पहुंचने वाली थी. वह ट्रेन अब करीब 37 घंटे अनिश्चित विलंब के साथ चलकर मंगलवार की सुबह 5:20 बजे जमालपुर पहुंचेगी. आज रवाना होगी समर स्पेशल ट्रेन जमालपुर. मंगलवार को भागलपुर से नई दिल्ली के लिए पूर्वाह्न 11:00 बजे समर स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि 03483 अप समर स्पेशल ट्रेन भागलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी और यह ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले सुल्तानगंज, बरियारपुर और जमालपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version