भागलपुर से नयी दिल्ली, हरिद्वार व गांधीधाम चलेगी स्पेशल ट्रेन

दीपावली व छठ के दौरान चलायी गयी विशेष ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:47 PM

जमालपुर. दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वी रेलवे के स्टेशनों से विशेष ट्रेन चलेगी. इसमें से कई ट्रेन मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड से गुजरेगी. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि कई महत्वपूर्ण ट्रेन जमालपुर होकर गुजरेगी. 03425 अप मालदा टाउन-पुणे स्पेशल ट्रेन 1, 8, 15, 22 और 29 नवंबर को मालदा से पुणे के लिए रवाना होगी. 09028 अप मालदा टाउन-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को मालदा टाउन से बांद्रा के लिए प्रस्थान करेगी. जबकि 03417 अप मालदा-उधना स्पेशल ट्रेन 3, 10, 17, और 24 नवंबर को मालदा से उधना के लिए रवाना होगी. 03483 अप भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 नवंबर को भागलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. जबकि 03423 आप अप भागलपुर-हरिद्वार स्पेशल 4, 11, 18, और 25 नवंबर को भागलपुर से हरिद्वार के लिए खुलेगी. 09452 अप भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 4, 11, 18, 25, 2 नवंबर, 2, 9, 16, 23 और 30 दिसंबर को भागलपुर से गांधीधाम के लिए रवाना होगी. जबकि 04035 अप भागलपुर- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 3 और 6 नवंबर को भागलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. इससे पहले ही 03281 अप भागलपुर-राजगीर ट्रेन 30 दिसंबर तक भागलपुर से प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और सोमवार को राजगीर के लिए चलायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version