राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता

जमालपुर कॉलेज जमालपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर सोमवार को राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:38 PM

मुंगेर. जमालपुर कॉलेज जमालपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर सोमवार को राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार पोद्दार ने किया. जबकि कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार ने किया. एनएसएस के लक्ष्य गीत के पश्चात प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं तिलक अभिषेक किया. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवा जीवन के मानक आदर्श को स्थापित किया. वे केवल भारत के ही नहीं विश्व रत्न हैं. इस दौरान विकसित भारत@2047 को लक्ष्य कर राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका और विवेकानंद की प्रेरणा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें लूसी कुमारी, स्नेहा कुमारी, मिथुन कुमार, राजेश कुमार, मुस्कान कुमारी, निशा कुमारी, राकेश कुमार, अजय कुमार, दिलखुश कुमार, प्रशांत कुमार, राज, अभिषेक आदि ने अपने विचार रखे. जबकि मेहंदी प्रतियोगिता की प्रतिभागियों में निभा, लूसी, स्नेहा, मुस्कान, स्वीटी कुमारी, कृति गुप्ता, संध्या कुमारी, मनीषा कुमारी, सृष्टि कुमारी, कहकशा प्रवीण, अनुप्रिया कुमारी, रिया कुमारी, प्रेरणा कुमारी सफिया सरफराज, कोमल कुमारी आदि कई छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें शिफत प्रवीण प्रथम, अक्षिता कुमारी द्वितीय और दिव्या काजल को तृतीय स्थान हासिल किया. एनएसएस पीओ ने बताया कि 15 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता होगी. जिसके साथ ही भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जायेगी. मौके पर डॉ अभिलाषा, डॉ चन्दा, डॉ संजीव, डॉ चंपकलता कुमारी, डॉ अजय कुमार प्रभाकर, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version