साइबर ठग ने खाते से उड़ा लिये 78 हजार रुपये
साइबर थाने में दिया आवेदन
मुंगेर. साइबर ठग नये-नये पैतरों के साथ लोगों के खाते से उनकी जमापूंजी पर डाका डाल रहे हैं. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी मुकेश कुमार के खाते से भी साइबर ठगों ने 78 हजार रुपये निकाल लिये. पीड़ित ने इसे लेकर साइबर थाने में लिखित आवेदन देकर ठगों पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि उनका खाता वासुदेवपुर स्थित एसबीआई शाखा में है. बिना किसी जानकारी के ही उनके खाते से 16 से 20 नवंबर तक 78 हजार 989 रुपये की निकासी यूपीआइ के माध्यम से हो गयी. बताया कि न तो कोई मैसेज आया और न ही इस संबंध में कोई जानकारी है. 22 को अपना खाता अपडेट किया तो पता चला कि 16 नवंबर को एक बार 2700 और दूसरी बार 1499 रुपये की निकासी हुई है. जबकि 17 नवंबर को 4790 एवं 20 नवंबर को 70 हजार रुपये की निकासी हुई है. कहा कि पैसे निकासी का भी मैसेज नहीं आया, ताकि समय रहते खाता लॉक करवा पाते. पीड़ित ने ठगों पर कार्रवाई करते हुए राशि खाते में दिलवाने का गुहार साइबर थाने से लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है