स्पोर्टिंग क्लब फुलका ने शीतलपुर टीम को किया पराजित
फुलका के अंकित कुमार को मिला बेस्ट 22 का पुरस्कार
जमालपुर. जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान में जारी 19 वें यदुपति नाथ गणेश मंडल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को तीसरे स्थान के लिए एक विशेष मैच का आयोजन किया गया. इसका आयोजन दिवंगत फुटबॉलर नवल किशोर कापड़ी एवं रंजीत कुमार की स्मृति में किया गया. मैच स्पोर्टिंग क्लब फुलका और शीतलपुर मुंगेर की टीम के बीच खेला गया. इसमें स्पोर्टिंग क्लब फुलका ने शीतलपुर की टीम को 9-8 गोल से पराजित किया. मैच में शीतलपुर की ओर से जर्सी नंबर 16 रोशन कुमार ने 19 वें, 28 वें और 45 वें मिनट में तथा जर्सी नंबर 11 सोनू कुमार ने 21 वें मिनट में गोल किया. इससे पहले फुलका के जर्सी नंबर 8 राजा कुमार ने गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी थी. परंतु शीतलपुर के खिलाड़ियों ने लगातार तीन गोलकर फुलका को दबाव में ला दिया. हाफ टाइम तक शीतलपुर की टीम तीन एक से आगे थी. हाफ टाइम के बाद आक्रामक रुख दिखलाते हुए शीतलपुर के जर्सी नंबर 16 रोहन कुमार ने अपनी टीम की ओर से चौथा गोल किया और चार एक की बढ़त ले ली. इसके बाद फुलका के खिलाड़ियों ने जोरदार आक्रमण कर दिया और फुलका के सुमन कुमार ने दो तथा राजा कुमार ने एक गोल कर अपनी टीम को चार-चार की बराबरी पर ला दिया. निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रही. इसके बाद टाइ ब्रेकर का फैसला लिया गया. इसमें दोनों टीमों ने पांच-पांच गोल कर मैच को बराबरी पर रखा. इसके बाद निर्णायक मंडली ने सडन डेथ का निर्णय लिया. इसमें फुलका ने शीतलपुर की टीम को 9-8 से पराजित कर मैच जीत लिया. इससे पहले मुख्य अतिथि जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव तथा विशिष्ट अतिथि जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो देवराज सुमन मैदान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. बेस्ट 22 का पुरस्कार फुलका के अंकित कुमार को मिला. मौके पर मनोज कुमार, प्रह्लाद रावत, अनिल कुमार पासवान, चंदन कुमार, निर्मल कुमार, प्रवीण शंकर सिंह, कृष्णानंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है