पेंटिंग प्रतियोगिता में सृष्टि प्रथम, ईशा व शबनम को मिला द्वितीय स्थान

युवा दिवस पर बीआर महिला महाविद्यालय एनएसएस इकाई द्वारा सोमवार को स्वयंसेविकाओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:33 PM

मुंगेर. युवा दिवस पर बीआर महिला महाविद्यालय एनएसएस इकाई द्वारा सोमवार को स्वयंसेविकाओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अजीत कुमार ठाकुर एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वंदना कुमारी ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया. इस दौरान स्वामी विवेकानंद की तस्वीर सहित उनके द्वारा बताए गए सर्वधर्म समभाव और विश्वधर्म एकता आदि विचारों को छात्राओं ने अपने पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नातक सेमेस्टर-1 की छात्रा सृष्टि कुमारी रही. जबकि द्वितीय स्थान पर ईशा कुमारी और शबनम कुमारी संयुक्त रूप से घोषित की गयी. वहीं तृतीय पुरस्कार भी संयुक्त रूप से मालका तरन्नुम और अनुप्रिया को दिया गया. निर्णायक मंडल के रूप में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. रोहित कुमार, डाॅ. अभय कुमार, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. संदीप टाटा, डॉ. जैन शम्सी, स्वंयसेविका प्रियंका, माही, रिया, बुलबुल, कोमल, काजल निलाक्षी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version