13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने जन कल्याण हेतु लगाया स्वास्थ्य शिविर

शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी ने महिलाओ, बच्चों, वृद्धजनों की स्वास्थ्य की जांच की

हवेली खड़गपुर : सशस्त्र सीमा बल की 16वीं बटालियन की एफ कंपनी खड़गपुर द्वारा दरियापुर टू पंचायत के नयाटोला तितपनिया में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में एसएसबी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष खंडेलवाल द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई. कार्यक्रम का आयोजन कंपनी कमांडर रणधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी ने महिलाओ, बच्चों, वृद्धजनों की स्वास्थ्य की जांच की और रोग से संबंधित आवश्यक सुझाव देते हुए दवा उपलब्ध कराई. चिकित्सक ने बताया कि बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा अपने आस-पास के इलाके को साफ सुथरा रखें. जिससे गन्दगी से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके. साथ ही एसएसबी के उद्देश्य के बारे में बताया गया कि इस क्षेत्र के अतिपिछड़े लोगों को जागरूक करना है और उसकी समुचित देखभाल करना है. मौके पर एसएसबी के उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह लाम्बा, मेडिक्स राजकुमार, हवलदार रतन लाल, गोविन्द बालाजी, सिपाही नीरज कुमार महतो, वसिम अहमद, रघुवीर गॉड, हिमांशु कौशिक सहित ग्रामीण उपस्थित थे. ——————————————————- शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से गुरुवार को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. इस मामले में अपहृत लड़की की मां ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर चूनाकोठी गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र रजनीश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं खड़गपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. लड़की की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. ———————————————– आपसी रंजिश में हुई मारपीट में दो घायल हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप गुरुवार को आपसी रंजिश में हुई मारपीट में पश्चिम आजिमगंज निवासी अंकित कुमार उर्फ छोटू और साकेत कुमार जख्मी हो गए. दोनों का इलाज खड़गपुर अस्पताल में कराया गया है. इस संबंध में खड़गपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. ——————————————– पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल बरियारपुर : बरियारपुर तीन बटिया चौक पर पुलिस ने एक शराबी को शराब पीकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि टेटियाबंबर निवासी रोहित कुमार को तीन बटिया चौक से शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें