प्रकृति के संग करें नये साल की शुरूआत

मुंगेर की धरती देशी और विदेशी मेहमानों को अपनी ओर आकर्षिकत करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:14 PM

नव वर्ष के स्वागत को तैयार है मुंगेर के पर्यटक स्थल

मुंगेर

प्राकृति की गोद में बसा मुंगेर अपने अंदर ऐतिहासिक, पौराणिक और आध्यात्मिकता को सहेज कर रखा है. जिसके कारण समय-समय पर राजा-महाराजा और विद्धानों ने मुंगेर को केंद्र बनाया. दानवीर राजा कर्ण ने इसे अपनी राजधानी बनाया तो स्वामी शिवानंद ने यहां से योग की अलख पूरे विश्व में जगाया. ऋषि मुदगल के इस पावन धरती पर मीर कासिम का किला आज भी शान से खड़ा है. गर्मकुंड के लिए प्रसिद्ध भीमबांध, ऋषिकुंड और सीताकुंड यहां अवस्थित है. जिसके कारण पिकनिक व सैर-सपाटे के लिए मुंगेर की धरती देशी और विदेशी मेहमानों को अपनी ओर आकर्षिकत करता है. प्रकृतिक के साथ वक्त गुजारना और परिजनों के साथ स्वच्छ वातावरण में पिकनिक का आनंद उठाना भला किसे अच्छा नहीं लगता है. जिसके लिए मुंगेर का पिकनिक स्पॉट पूरी तरह से तैयार है.

भीमबांध अभ्यारण :

भीमबांध एक सुंदर पर्यटक स्थल है. घने जंगलों के बीच स्थित भीमबांध में सुंदर मनोहर पहाड़ियां, मन को मोह लेने वाली प्राकृकित वादियां हैं. भीमबांध में गर्म और ठंडे जल के दो प्राकृतिक स्रोत हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. ठंड के मौसम में थोड़ी-थोड़ी धूप के बीच गुनगुने पानी में स्नान करने का आनंद ही अनोखा हो जाता है. जाड़े के दिनों में यहां हर उम्र के लोग घूमने आते हैं. एक ओर जहां लोग ठंड के दिनों में गर्म पानी में स्नान करते हैं. यहां गर्म पानी के असंख्य श्रोत हैं और कई गर्म जल के कुंड हैं. पिकनिक बनाने वाले पर्यटक अपने साथ भोजन को पकाने का साधन और खाने-पीने के सामान साथ लाते हैं. कुछ पर्यटक पत्थर का चूल्हा बनाकर जगंलों की टूटी हुई लकड़ियों से आग जलाते हैं, और इसी आग में कुदरती रूप से भोजन बनाते और खाते हैं. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए भीमबांध को बेहतर बनाया गया है. जहां एक बार आने वाले बार-बार आना चाहते है. नव वर्ष बनाने के लिए तो 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक लोग यहां आते है.

खड़गपुर झील :

पहाड़ों से घिरा व घने जंगलों की हरियाली के बीच स्थित खड़गपुर झील के नजारों का आनंद उठाने दूर-दराज से लोग यहां आते हैं. सर्दी के मौसम में खुले वातावरण में झील के किनारे पिकनिक मनानेवाले लोगों का यहां जमावड़ा लगता है. न सिर्फ सर्दी बल्कि गर्मी के मौसम में भी सैर-सपाटे के लिए यहां लोग आते रहते हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और नजारे लोगों को खूब लुभाते हैं. झील के पानी में नौका विहार का लोग जमकर आनंद उठाते है. नये साल में तो यहां पिकनिक मनाने और घूमने वालों की काफी भीड़ रहती है.

ऋषिकुंड :

ऋषिकुंड ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रही है. यहां कई मंदिर हैं. यहां से कई किवदंतियां भी जुड़ी हुई है. ऋषिकुंड की सबसे बड़ी खासियत यह है यहां राजगीर और पुष्कर की तर्ज पर हर तीन साल में एक बार मलेमास का मेला लगता है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले में देश के दूसरे हिस्सों से साधु संन्यासी यहां स्नान के लिए पहुंचते हैं. ऋषिकुंड के गर्म जल का झरना, यहां की प्रकृतिक सुंदरता लोगों को आकर्षित करती है. यहां के गर्म पानी में सल्फर के कारण ऐसे औषधीय गुण हैं जो चर्म रोग व पेट के रोग को खत्म करता है. ऋषिकुंड धार्मिक व पौराणिक स्थल के रूप में भी विख्यात है. यहां पर जाड़े के मौसम में खास कर नये साल पर पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ आते है.

काली पहाड़ :

लौह नगरी जमालपुर स्थित काली पहाड़ न सिर्फ अपनी प्रकृति छटाओं के लिए प्रसिद्ध है. बल्कि यह एक बड़ा पिकनिक स्पॉट भी रहा है. प्रत्येक वर्ष नववर्ष पर यहां हजारों की संख्या में लोग जाकर पिकनिक मनाते हैं. जमालपुर शहर के पूर्वी भाग में स्थित यह पहाड़ विंध पर्वत की श्रृंखला है और यहां यमला काली की एक प्रसिद्ध मंदिर भी है. जहां लोग आध्यात्मिक रूप से पूजा-अर्चना करते हैं. ——————————————————

——————————————————

सीताकुंड व पीरपहाड़

सीताकुंड व पीरपहाड़ सदर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले यह दो पौराणिक और ऐतिहासिक स्थल है. सीताकुंड गर्म जल के लिए प्रसिद्ध है. सीताकुंड में हर साल लाखों की संख्या में देशी-विदेशी मेहमान आते है. जहां से वे पीरपहाड़ की चोटी पर चढ कर पास में बहती गंगा नदी का मनोरम दृष्ट अपने आंखों और कैमरे में कैद करते है. नव वर्ष पर यहां एक लाख से अधिक लोग घूमने और पिकनिक मनाने आते है.

कंपनी गार्डन

मुंगेर किला क्षेत्र मे स्थित कंपनी गार्डन एक शांत और निर्मल जगह है, जो शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से एक ताज़गी भरा ब्रेक प्रदान करता है. बगीचे में प्रवेश करने पर, आगंतुकों का स्वागत हरियाली और शांत वातावरण से होता है. यह उद्यान विभिन्न प्रकार के खूबसूरत पेड़ों, पौधों और फूलों का घर है, जो इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है. उद्यान अच्छी तरह से बनाए रखा गया है और आगंतुकों को आराम करने और सुंदर परिवेश का आनंद लेने के लिए पर्याप्त बैठने की जगह प्रदान करता है. बच्चों के खेलने के लिए यहां कई प्रकार के झूले व अन्य समान लगे हुए है. छुट्टी के दिन यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते है. नव वर्ष पर यहां पिकनिक बनाने बड़ी संख्या में लोग आते है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version