मुंगेर. इन्क्वास को लेकर चल रहे कार्यों के लिये स्टेट से चयनित एसेसमेंट टीम ने गुरूवार को सदर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, हसनपुर का जायजा लिया. जहां टीम ने एचडब्लूसी पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिंहा ने बताया कि स्टेट एसेसमेंट टीम में शामिल क्वालिटी कंसल्टेंट डा. रजत आर्यन और डा. गोपाल मिश्रा ने हसनपुर एचडब्ल्यूसी में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. टीम में शामिल दोनों सदस्यों ने चेकलिस्ट के अनुसार एचडब्ल्यूसी हसनपुर में उपलब्ध सुविधाओं का मिलान किया. टीम ने पूरे स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों से ली. जिसके बाद टीम को एचडब्ल्यूसी के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शक्तिपीठ मां चंडिका का प्रतीक चिन्ह उपहार स्वरूप भेंट किया गया. स्टेट एसेसमेंट टीम निरीक्षण से काफी संतुष्ट दिखी. डीपीएम ने बताया कि हसनपुर एचडब्ल्यूसी को इन्क्वास के लिए राज्य द्वारा चयनित किया गया था. स्टेट एसेसमेंट कमेटी की रिपोर्ट के पश्चात नेशनल टीम आकर एचडब्लूसी का एसेसमेंट करेगी. नेशनल टीम द्वारा इन्क्वास का प्रमाणीकरण प्रदान किए जाने के पश्चात एचडब्ल्यूसी को पुरस्कृत करते हुए आधारभूत संरचना को और सुदृढ़ तथा विकसित किया जाएगा. मौके पर एचडब्लूसी समन्वयक सुजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डॉ सुशील झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है