जमालपुर में गोल्डन जुबली जूनियर राज्य स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
बिहार के 24 जिले की कबड्डी टीम पहुंची जमालपुर
जमालपुर. जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में बुधवार को 50वीं गोल्डन जुबली जूनियर राज्य स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता आरंभ हो गयी. इसमें बिहार के 24 जिले की कबड्डी टीम भाग ले रही है. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल व विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुमार विजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
उद्घाटन मैच में मधुबनी ने मुंगेर को किया पराजित
पहले दिन बुधवार को आठ मैच खेले गये. उद्घाटन मैच में मधुबनी ने मुंगेर को 25-21 के अंतर से हराया. दूसरे मैच में सीतामढ़ी ने रोहतास को एक रोमांचक मैच में 28-27 के अंतर से पराजित कर दिया. एक अन्य मैच में सारण ने नवादा को 35-27 से और पटना ने औरंगाबाद को 36-06 के अंतर से पराजित कर दिया. जबकि बेगूसराय ने नवादा को 32-25 के अंतर तथा मधेपुरा ने मुजफ्फरपुर को 39-31 के अंतर से हराया. बुधवार काे सातवें मैच में भोजपुर और गया आमने-सामने थी. मैच टाई हो गया. दोनों टीमों को 28-28 अंक हासिल हुए. जबकि अंतिम मैच में लखीसराय की टीम ने बांका को 32-05 के विशाल अंतर से पराजित किया. सभी मैच सिंथेटिक ग्राउंड पर खेले गये.
जिले की टीम, जो प्रतियोगिता में हो रही है शामिल
गोल्डन जुबली जूनियर राज्य स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता में पटना, बक्सर, लखीसराय, भोजपुर, भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, बांका, सीवान, सारण, नवादा, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, गया, नालंदा, रोहतास, चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, जहानाबाद की टीम में भाग ले रही है. इन तमाम टीमों को अलग-अलग 8 पूल में बांटा गया है.
17 तकनीकी पदाधिकारी पहुंचे
50 वीं गोल्डन जुबली जूनियर राज्य स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता को निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए बिहार राज्य कबड्डी संघ से 17 तकनीकी पदाधिकारी को जमालपुर भेजा गया है. इसका नेतृत्व रेफरी बोर्ड बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष आनंद शंकर तिवारी कर रहे हैं. उनके साथ बिहार राज्य कबड्डी संघ के टेक्निकल बोर्ड के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह और टेक्निकल बोर्ड के कन्वीनर श्याम नंदन सिंह के अतिरिक्त जयशंकर चौधरी, निवास कुमार, पुष्कर शर्मा, आदित्य कुमार अंबर, राजेश कुमार, रवि कुमार, आरव कुमार, प्रिंस कुमार, मोनू ओझा, रोशन कुमार, दिलीप कुमार, अविनाश कुमार, अभिमन्यु कुमार और मो आबिद शामिल है.
मौके पर थे उपस्थित
मौके पर रेल इंजन कारखाना के उप मुख्य यांत्रिक अभियंता दो अभ्युदय दीपक कुमार गुप्ता, विपिन कुमार, सौरभ कुमार, रंजीत कुमार, जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन, वेदानंद झा, बीसी जेना, राजेश कुमार, कन्हैया तांती, डॉ अजय कुमार, डॉ जेके प्रसाद, प्रहलाद रावत, संजय कुमार सिंह, संदीप गुप्ता, कृष्णानंद, प्रवीण शंकर सिंह, महेश, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है