तारापुर. पूर्व विधायक स्व पार्वती देवी की याद में शनिवार को राज्य स्तरीय मां पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का आयोजन शांतिनगर खेल मैदान में किया जायेगा. शकुनी चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन पर्वतीनगर द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे. इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी. आयोजनकर्ता धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि उद्घाटन मैच बिहार महिला क्रिकेटर व यूपी महिला क्रिकेटर के बीच खेला जायेगा. यह मैच महिला टीमों को बढ़ावा देने के लिए नयी पहल की गयी है. टूर्नामेंट में विजेता को तीन लाख का चेक व चमचमाती ट्रॉफी तो उपविजेता को एक लाख पचास हजार रुपये का चेक व कप दिया जायेगा. जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपया का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. वही टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सिरीज को हौंडा सीबी 125 बाइक दी जायेगी. वहीं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज को 21-21 हजार रुपये दिया जायेगा. इस टूर्नामेंट में आईपीएल की तर्ज पर ऑरेंज कैप एवं पर्पल कैप देकर विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जायेगा. टूर्नामेंट में इनामी राशि कुल 10 लाख रुपये है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 15 मार्च को खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है