महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण, सड़कों पर डिवाइडर के साथ होगी लाइटिंग

नगर निगम मुंगेर के सभागार में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मेयर कुमकुम देवी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 7:15 PM

सशक्त स्थाई समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय, बोर्ड में स्वीकृति के बाद होगा कार्यान्वयन

मुंगेर. नगर निगम मुंगेर के सभागार में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मेयर कुमकुम देवी ने की. बैठक में जहां शहर सौदर्यीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. वहीं पोलो मैदान के तीनों गेटों पर हाई मास्क लाइट लगाने पर मुहर लगायी गयी. बैठक में डिप्टी मेयर मो. खालिद हुसैन एवं प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद थे.

सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा हुई. जिसमें कहा गया कि मुंगेर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर महापुरुषों और शहीदों की प्रतिमा अवस्थित है. लेकिन रखरखाव के अभाव में वहां की भव्यता पर संकट उत्पन्न हो गया है. इसलिए महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों का सौंदर्यीकरण जरूरी हो गया है. विचार विमर्श के उपरांत शहर के गांधी चौक, अब्दुल हमीद चौक, राजीव गांधी चौक, एक नंबर ट्रैफिक स्थित सरदार पटेल चौक, आजाद चौक, भगत सिंह चौक सहित 10 चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति पर सदस्यों ने मुहर लगा दी. जबकि एक नंबर ट्रैफिक से लेकर पूरबसराय तक एवं भगत सिंह चौक से सौझी घाट तक की सड़कों पर जहां डिवाइडर लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं लाइटिंग का विशेष प्रबंध करने के प्रस्ताव को सदस्यों ने पारित किया. इधर पोलो मैदान लाइटिंग के लिए मैदान के तीनों गेट पर हाई मास्क लाइट लगाने के प्रस्ताव को भी सदस्यों ने सर्वसम्मती से स्वीकृति प्रदान किया. बताया गया कि सशक्त स्थायी समिति से पारित प्रस्ताव को आगामी बोर्ड की बैठक में सदस्यों के बीच रखा जायेगा. जिस पर चर्चा होगी और सदस्यों की सहमति बनने पर प्राक्कलन तैयार कर इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्य को अंजाम दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version