बिना लाइसेंस के स्थापित नहीं होगी प्रतिमा, डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

प्रतिमा विसर्जन के समय पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 8:09 PM

– गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर तारापुर व संग्रामपुर में हुई शांति समिति की बैठक तारापुर/ संग्रामपुर गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर गुरुवार को तारापुर एवं संग्रामपुर थाना परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों, क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं पूजा समिति के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में एसडीओ ने बिना लाइसेंस के प्रतिमा स्थापित नहीं करने एवं डीजे नहीं बजाने की अपील की. अन्यथा कानून कार्रवाई करने की हिदायत दी. तारापुर : गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए तारापुर थाना परिसर में अधिकारियों और क्षेत्रे बुद्धिजीवियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई. उसकी अध्यक्षता एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने की. जबकि संचालन थानाध्यक्ष राजकुमार ने किया. एसडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस सभी जगहों पर अनुशासन के साथ परम्परागत तरीके से मनाया जाएगा. वहीं सरस्वती पूजा में विद्यालयों को छोड़ कर 25 पूजा समिति ने अनुज्ञप्ति लिया है. त्योहार को लेकर साफ-सफाई प्रारंभ करा दी गई है. मस्जिद एवं अन्य संवेदनशील जगहों पर प्रतिमा विसर्जन के समय पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी और भीड़भाड़ व गहराई वाले पोखर नदी के समीप मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. यह ध्यान रहे कि कहीं भी डीजे नहीं बजे. एसडीओ ने बताया कि विषय गांव में नाटक का आयोजन होगा. जबकि रणगांव तालाब में प्रतिमा विसर्जन पर रोक रहेगी. मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ संतोष कुमार, पुलिस पदाधिकारी अनिल सिंह, महाबीर उरांव, प्रशिक्षु दरोगा चंद्रशेखर मिश्रा, लोजपा आर के मिथिलेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, राजद के मंटु यादव, जितेंद्र कुशवाहा, विधिज्ञ संघ के हरेकृष्ण वर्मा, भाजपा के धर्मवीर कुमार, कांग्रेस के निरंजन झा, उपमुख्य पार्षद पिंटु कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे. संग्रामपुर : संग्रामपुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को धार्मिक माहौल में मनाने को लेकर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समिति के सदस्यों को स्पष्ट कहा कि सरस्वती पूजा में प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. लाइसेंस 29 जनवरी तक जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूजा और विसर्जन के दौरान डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित पूजा समिति के सदस्यों एवं डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सरपंच बिनय सिंह, मुखिया पिंटू मंडल, पूर्व जिला पार्षद राधेश्याम रजक, पूर्व प्रमुख सुधीर दास, नंद किशोर यादव, मनोज साह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version