Loading election data...

चोरी गयी समरसेबुल मोटर व एलइडी टीवी बरामद

नगर परिषद क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक से सटे डाक बंगला मार्केट परिसर से रविवार को समरसेबुल मोटर चोरी किये जाने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और चोरी की गयी समरसेबुल मोटर तथा एलइडी टीवी को बरामद किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:51 PM

हवेली खड़गपुर. नगर परिषद क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक से सटे डाक बंगला मार्केट परिसर से रविवार को समरसेबुल मोटर चोरी किये जाने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और चोरी की गयी समरसेबुल मोटर तथा एलइडी टीवी को बरामद किया. खड़गपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि दो अलग-अलग जगह से समरसेबुल मोटर तथा 55 इंच एलइडी टीवी को बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसकी विशेष जानकारी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जायेगी.

नशे में दो शराबी समेत एक आरोपित गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस की गश्ती टीम ने अनुमंडल कार्यालय रोड से मुजफ्फरगंज गांव निवासी राजा बिंद एवं दरियापुर मंदिर टोला से प्रिंस कुमार पासवान को नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया. दोनों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के उपरांत शराब सेवन की पुष्टि हुई. इसके बाद दोनों गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. इधर शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मारपीट मामले के नामजद अभियुक्त जवायत गांव निवासी त्रिवेणी मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

एक हजार लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब व पांच शराब की भट्ठी विनष्ट

हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना पुलिस शराब तस्करों पर कार्रवाई के लिए रविवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल प्रभावित काला शामपुर जंगल में छापेमारी कर एक हजार लीटर अर्ध निर्मित देसी महुआ शराब व पांच शराब भट्टी को विनष्ट किया. वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही कारोबारी मौके से फरार हो गये. यह जानकारी शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version