माघी पूर्णिमा मेला की सफलता को लेकर बनी रणनीति

माघी पूर्णिमा मेला की सफलता को लेकर बनी रणनीति

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 10:00 PM

मुंगेर. सीताकुंड माघी पूर्णिमा मेला को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में सीताकुंड विकास समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अजय यादव ने की. बैठक में माघी पूर्णिमा मेला की सफलता पर चर्चा हुई और मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर रणनीति बनायी गयी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रखंड प्रमुख नरेश मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में सदस्यों ने कहा कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से सीताकुंड निबंधित हो चुका है और एसडीओ सदर को सीताकुंड न्यास का अस्थायी न्यासधारी नियुक्त किया गया है. लेकिन इस महत्वपूर्ण बैठक में न तो एसडीओ पहुंचे और न ही सीओ पहुंचे. प्रशासनिक स्तर पर मेला की क्या तैयारी होगी, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. समिति ने प्रशासनिक स्तर पर मौजूद मुफस्सिल थानाध्यक्ष को बताया कि 11 फरवरी को संध्या 5 बजे सीताकुंड माघी पूर्णिमा मेला का उद्घाटन किया जायेगा. मेला परिसर और मंदिर परिसर में समिति की ओर से 15 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया. जबकि मेला और मंदिर परिसर में अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाया गया है. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला, सीताकुंड के सामने सरकारी स्कूल व डीह स्थित सरकारी स्कूल में ठहरने की व्यवस्था की गयी. 10 स्थायी शौचालय है. अगर प्रशासनिक स्तर पर अस्थाई शौचालय का निर्माण कराया जाता है तो श्रद्धालुओं को काफी फायदा होगा. समिति ने कहा कि प्रतिदिन प्रशासनिक स्तर पर यहां तीन टेंकर पानी उपलब्ध कराया जाय. साथ ही स्वास्थ्य शिविर की स्थापना की जाय. जहां पर चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, दवा एवं एंबुलेंस की उपलब्धता रहे. समिति की ओर से हसनपुर मोड़, सीताकुंड ठाकुरवाड़ी एवं डीह की तरफ स्कूल के समीप ड्राप गेट बनाया जायेगा. ताकि मेला परिसर में वाहनों का परिचालन नहीं हो. शीतलपुर चौक पर ही वाहनों को रोकने की व्यवस्था की जाय. समिति ने प्रशासन से मांग किया कि मेला में विधिव्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में 50 पुलिस पदाधिकारी व जवानों को लगाया जाय. समिति ने प्रशासन से मेला में पूर्ण सहयोग की मांग रखी है. बैठक में समिति के सचिव राजीव रंजन उर्फ डब्बलू, प्रभु दयाल सागर, शिशिर कुमार लालू, मनीष कुमार, धर्मवीर पासवान, आसिर्फ वसीम, प्रमोद यादव, जसीम उद्दीन, भानू बाबा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version