इंटर परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की खुदकुशी

इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफल होने पर बुधवार की शाम एक छात्रा ने अपने घर में ही खुदकुशी कर ली.

By AMIT JHA | March 26, 2025 8:24 PM

जमालपुर. इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफल होने पर बुधवार की शाम एक छात्रा ने अपने घर में ही खुदकुशी कर ली. मामला ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौरा मोहल्ले का है. घटना की सूचना पाते ही ईस्ट कॉलोनी थाना के सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद किया. बताया गया कि मृतक छात्रा एक गरीब परिवार की बच्ची थी. जिसके पिता मिठाई दुकान में मजदूरी का काम करते हैं. मंगलवार को रिजल्ट जारी होने के बाद से वह गुमसुम रहने लगी थी. इसी बीच बुधवार की संध्या उसने फंदे से लटक कर जान दे दी. बताया गया कि मृतक छात्रा दो भाई बहन में बड़ी थी. उसके छोटा भाई है. छात्रा की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है. वहीं छात्रा के माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है