प्रभारी कुलपति को अबतक राजभवन से नहीं मिल पाया है नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार
फोटो कैप्शन – 1. मुंगेर विश्वविद्यालय
प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय में छात्र संघ व सीनेट चुनाव पर पूरी तरह ग्रहण लगा हुआ है. पहले लोकसभा चुनाव और फिर पूर्व कुलपति का कार्यकाल समाप्त होने के बीच जहां दोनों चुनाव का मामला फंस गया. वहीं अब स्थायी कुलपति की आस में एमयू का छात्र संघ व सीनेट चुनाव का मामला लटका हुआ है. क्योंकि राजभवन द्वारा अबतक प्रभारी कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी को नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार नहीं दिया गया है.
स्थायी कुलपति की आस में अब लटका मामला
बता दें कि पूर्व कुलपति प्रो. श्यामा राय का कार्यकाल इसी माह 19 अगस्त को समाप्त होने के बाद राजभवन द्वारा एलएनएमयू, दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी को एमयू के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, लेकिन प्रभारी कुलपति को राजभवन द्वारा नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार नहीं दिया गया है. हालांकि प्रभारी कुलपति द्वारा राजभवन को नीतिगत निर्णय का अधिकार दिये जाने को लेकर पत्र भेजा गया है. जबकि प्रभारी कुलपति को अधिकार मिलने या विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति नियुक्ति होने तक अब विश्वविद्यालय में सीनेट व छात्र संघ चुनाव का मामला अटक गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

