20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई में होगा मुंगेर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव, जल्द जारी होगी अधिसूचना

कॉलेज बंद रहने से छात्र संगठनों को चुनाव प्रचार-प्रसार में होगी बड़ी मुसीबत

जून में ग्रीष्मावकाश को लेकर अभी एक माह और करना होगा इंतजार, कॉलेज बंद रहने से छात्र संगठनों को चुनाव प्रचार-प्रसार में होगी बड़ी मुसीबत

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अपना छात्र संघ प्रतिनिधि चुनने के लिए अभी एक माह का इंतजार और करना होगा. क्योंकि जून माह में ग्रीष्मावकाश के कारण विश्वविद्यालय जुलाई माह में छात्र संघ का चुनाव करायेगा. हालांकि, इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा दो से तीन दिन के अंदर चुनाव के तिथि की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. बता दें कि पूर्व में एमयू द्वारा अप्रैल और मई माह में ही छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित की गयी थी. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा चुनाव के तिथि की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा चुनाव को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं अब लोक सभा चुनाव का 4 जून को मतगणना के बाद आचार संहिता भी समाप्त हो जायेगी. ऐसे में विश्वविद्यालय में दोबारा छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. इस सुगबुगाहट के बाद विभिन्न छात्र संगठन और विद्यार्थियों को चुनाव के एक माह का इंतजार करना होगा. बता दें कि एक जून से एमयू के कॉलेजों में राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्मावकाश शुरू हो जायेगा. जो 30 जून तक रहेगा. इस दौरान कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन बंद रहेगा. इसे लेकर अब एमयू में छात्र संघ का चुनाव जुलाई माह के प्रथम या दूसरे सप्ताह में ही हो पायेगा.

छात्र नेताओं के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार होगी मुसीबत

एमयू द्वारा भले ही जुलाई माह में छात्र संघ चुनाव कराया जायेगा, लेकिन चुनाव के लिए प्रचार करने की मुसीबत छात्र नेताओं के लिए होगी. बता दें कि पूरे जून माह में ग्रीष्मावकाश को लेकर कॉलेज में कक्षा संचालन बंद रहने के कारण विद्यार्थी भी कॉलेज में नहीं होंगे. विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बावजूद छात्र संघ चुनाव के लिए मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार करना मुसबीत होगी. जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव होने के कारण छात्र नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए समय भी कम मिलेगा. साथ ही छात्र संगठनों को विद्यार्थियों को अपने पक्ष में करने का मौका भी नहीं मिलेगा.

कहते हैं डीएसडब्लू

एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर लगातार विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा मांग की जा रही है, लेकिन जून माह में ग्रीष्मावकाश होने के कारण जुलाई माह में एमयू द्वारा छात्र संघ चुनाव कराया जायेगा. चुनाव की अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही जारी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें