छात्र संघ चुनाव में स्नातक के नये सत्र वाले विद्यार्थियों को भी जोड़ने पर विश्वविद्यालय कर रहा विचार

स्नातक के नये सत्र वाले विद्यार्थियों को भी जोड़ने पर विश्वविद्यालय कर रहा विचार

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 6:52 PM

– 8 अगस्त को एमयू के 6 साल के इतिहास में पहली बार विद्यार्थी करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

मुंगेर . मुंगेर विश्वविद्यालय में 8 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव का बिगुल एक माह पहले ही बज चुका है. जबकि विश्वविद्यालय के साथ छात्र संगठन भी चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. इस बीच एमयू द्वारा अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों को भी मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर विचार कर रहा है. जिसके लिये विश्वविद्यालय मतदाता सूची प्रकाशन की तिथि में बदलाव कर सकता है. हलांकि छात्र संघ चुनाव के गाइडलाइन, निर्वाची पदाधिकारियों का मनोनयन सहित सभी जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार तक जारी किया जायेगा.

स्नातक के लिए 17 से 22 और स्नातकोत्तर के लिए 25 साल की उम्र सीमा

एमयू के छात्र संघ चुनाव में कॉलेजों के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव तथा कोषाध्यक्ष के साथ प्रत्येक 1 हजार विद्यार्थियों पर एक कॉलेज प्रतिनिधि के लिए चुनाव होगा. जिसमें एमयू के नियमित रूप से नामांकित विद्यार्थी ही उम्मीदवार होंगे. जबकि चालू सत्र के विद्यार्थी ही इसके लिए वोट करेंगे. इसमें जहां स्नातक के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 17 से 22 वर्ष होगी. वहीं स्नातकोत्तर के लिए उम्र सीमा 17 से 25 साल होगी.

स्नातक के नये सत्र के विद्यार्थियों को भी मिल सकता है वोट का मौका

एमयू द्वारा मतदाता सूची प्रकाशन के लिये 15 जुलाई का समय निर्धारित किया गया है. जबकि वर्तमान में एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. जिसमें विद्यार्थियों को 16 जून का समय दिया गया है. ऐसे में एमयू प्रशासन द्वारा अब मतदाता सूची प्रकाशन की तिथि को बदलने पर विचार किया जा रहा है, ताकि स्नातक सेमेस्टर-1 के नये सत्र के विद्यार्थियों को भी वोट का मौका मिल सके. जबकि स्नातक सेमेस्टर-2 तथा स्नातक पार्ट-2 सहित पीजी सेमेस्टर-2 और 3 के विद्यार्थी भी छात्र संघ चुनाव में वोट करेंगे. हलांकि इस साल छात्र संघ चुनाव में एमयू के पीएचडी के विद्यार्थी शामिल नहीं हो पायेंगे.

कहते हैं डीएसडब्लू

एमयू के डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि छात्र संघ चुनाव से जुड़े गाइडलाइन, चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य सभी सूचनाएं जल्द ही जारी कर दी जायेगी. जिसे लेकर विचार किया जा रहा है.

8 अगस्त को होना है मतदान

मुंगेर – एमयू द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर 15 जुलाई को वोटर लिस्ट जारी की जानी है. जबकि 30 जुलाई से नामांकन होगा. वहीं 1 अगस्त को नामांकन की स्क्रूटनी के बाद 2 अगस्त को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. जिसके बाद 8 अगस्त को एमयू के 6 साल के कार्यकाल में पहली बार छात्र संघ चुनाव को लेकर वोट डाले जायेंगे. जबकि मतदान के बाद 10 अगस्त को विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव का परिणाम जारी किया जायेगा. एमयू द्वारा पूर्व में ही छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय स्तरीय 5 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. जिसमें डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय, प्रॉक्टर डॉ संजय कुमार, आईसी लीगल, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय तथा खेल पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version