सिलेबस पूरा नहीं होने पर पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट में छात्रों ने किया हंगामा

सिलेबस पूरा नहीं होने पर पूरबसराय थाना क्षेत्र के हाजीसुजान स्थित पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट सह छात्रावास में रह रहे छात्रों ने गुरुवार को प्रभारी प्राचार्या कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:30 PM

मुंगेर. सिलेबस पूरा नहीं होने पर पूरबसराय थाना क्षेत्र के हाजीसुजान स्थित पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट सह छात्रावास में रह रहे छात्रों ने गुरुवार को प्रभारी प्राचार्या कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रभारी प्राचार्या के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया. सूचना पर पहुंची पूरबसराय थाना पुलिस ने मामला को शांत कराया. जिसके बाद छात्र और प्रभारी प्राचार्य दोनों पूरबसराय पहुंचे. जहां पर एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने दोनों पक्षों से उनकी समस्या सुनी.

हंगामा कर रहे पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट में शैक्षणिक सत्र 2022-24 की पढ़ाई कर रहे छात्र बॉबी कुमार, सरविंद कुमार, बबलू कुमार, लव कुमार ने बताया कि एक माह बाद फस्ट ईयर की परीक्षा होने वाली है. लेकिन पढ़ाई कुछ नहीं हुई है. नोट्स भी उन लोगों को नही दिया गया है. अगर सिलेबस पूरा होगा तो हम परीक्षा कैसे पास करेंगे. हमलोगों का भविष्य दांव पर लग गया है. जब भी प्रभारी प्राचार्य से सिलेबस पूरा कराने की बात कहते है तो वे टाल देते है. उनके द्वारा धमकी दिया जाता है कि कैरियर चौपट कर देंगे. जिसको शिकायत करना है करो. हम सिलेबस पूरा करना चाहते. इसी को लेकर प्रभारी प्राचायर्य से मिलने गये थे. छात्रों ने बताया कि बिना पंखा के गर्मी में वे लोग छात्रावास में रहते हैं. कुछ दिन पूर्व प्रभारी प्राचार्या ने कूलर दिया था उसे वापस ले लिया गया. गर्मी में बिना पंखा के हो रही परेशानी से अवगत कराने जब प्रभारी प्राचार्य के पास तो मैडम आग-बबुला हो गयी. इधर हंगामे की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पांच छात्रों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आयी. क्योंकि अधिकांश छात्र इधर-उधर निकल गये थे. साथी छात्र को पकड़ कर ले जाने के बाद छात्रों का हुजूम पूरबसाराय थाना पहुंच गयी. सूचना पर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार पूरबसराय थाना पहुंचे और दोनों पक्षों की समस्या सुनी. हालांकि देर शाम तक न तो प्रभारी प्राचार्या ने लिखित शिकायत किया और न ही छात्रों ने कुछ लिखित में दिया है.

कैसे होगा सिलेबस पूरा, 24 में मात्र 2 शिक्षक

प्रभारी प्राचार्या विनीता मोहंथी ने बताया कि पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट में 24 ट्यूटर का पद सृजित है. जिसके विरुद्ध मात्र दो ट्यूटर ही मौजूद है. बिना शिक्षक के शैक्षणिक सत्र के अनुरूप पढ़ाई संभव नहीं है. इस समस्या से विभाग को पत्राचार कर कई बार अवगत कराया जा चुका है. छात्रावास में 240 बच्चे नामांकित हैं. जिन्हें रहने के लिए 54 बड़े कमरे तथा 6 छोटे कमरे हैं. सभी बड़े कमरों में सीलिंग फैन लगा है. छोटे कमरे में सीलिंग फैन लगाने की व्यवस्था नहीं है. छात्र दूसरे कमरे में भी शिफ्ट भी नहीं होना चाहते है. छात्रों की परेशानी को देखते हुए अपना कूलर दिया था. लेकिन तीन दिन पहले छात्रों द्वारा किये जा गये अभद्र व्यवहार के कारण उन्होंने कूलर वापस ले लिया. अब सवाल उठता है कि 24 सृजित पद में मात्र दो शिक्षक प्रतिनियुक्त होने से 240 बच्चों का सिलेबस कैसे पूरा होगा.

कहते हैं थानाध्यक्ष

पूरबसराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को थाना लाया गया. प्रचार्या भी आयी हुई है. छात्रों के कैरियर का सवाल है, उनको प्राचार्या से मांफी मांगवा कर मामले को खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है. अगर प्रभारी प्राचार्या द्वारा आवेदन दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version