अल्बेंडाजोल टेबलेट खाने के बाद बिगड़ी नौवीं कक्षा छात्रा की तबीयत, सदर अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रीय कृमि दिवस के दौरान बुधवार को धरहरा प्रखंड स्थित इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिलोखर में अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाने के बाद नौंवी कक्षा की एक छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 11:46 PM

प्रतिनिधि, धरहरा. राष्ट्रीय कृमि दिवस के दौरान बुधवार को धरहरा प्रखंड स्थित इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिलोखर में अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाने के बाद नौंवी कक्षा की एक छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना छात्रा के परिजनों को दी गयी. इसके बाद परिजनों द्वारा छात्रा को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां अब छात्रा की स्थिति सामान्य है. बताया गया कि इटवा पंचायत के कमलदह गांव निवासी रामचरण यादव उर्फ छोटू यादव की पुत्री पूनम कुमार, जो विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्र थी. उसकी तबीयत राष्ट्रीय कृमि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपराह्न 2 बजे अल्बेंडाजोल टेबलेट खाने के कुछ देर बाद बिगड़ गयी. इसके बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. प्राध्यापक द्वारा आनन-फानन में छात्रा पूनम कुमारी का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. जहां से परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. वहीं वहां से घर आने के बाद छात्रा की तबीयत दोबारा बिगड़ गयी. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. विद्यालय बुलाया गया. जहां से परिजनों द्वारा छात्रा को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां सीएस की सूचना पर खुद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार पहुंचे और छात्रा की स्थिति का जायजा लिया. जहां छात्रा की स्थिति सामान्य पाये जाने के बाद उसे भर्ती कर लिया गया. इधर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास आनंद ने बताया कि विद्यालय में कुल 105 बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी गयी थी. जिसमें केवल एक छात्रा पूनम कुमारी की तबीयत बिगड़ी. जिसे समुचित इलाज के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया.

कहते हैं सीएस

सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि अल्बेंडाजोल टेबलेट खाने के बाद कुछ परेशानी कभी-कभी होती है. जिसमें सामान्यत: पेट दर्द, उल्टी की शिकायत हो सकती है. जिसे लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. छात्रा का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है. जो अब पूरी तरह सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version